पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 97 वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee birth anniversary) को आज दौसा में भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया. कार्यक्रम में दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा (Jaskaur Meena allegation), राज्यसभा सदस्य राम कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष रतन तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.
Trending Photos
Dausa: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 97 वीं जयंती (Atal Bihari Vajpayee birth anniversary) को आज दौसा में भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया. कार्यक्रम में दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकौर मीणा (Jaskaur Meena allegation), राज्यसभा सदस्य राम कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष रतन तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सभी वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपई की जीवनी पर परिचय डाला.
साथ ही राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा (Rajkumar Verma) ने कहा अटल जी ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी थे जिनकी भूमिका विपक्ष में रही 1957 से लेकर के तीन बार उन्हें प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद का समय मिला लेकिन राजनीति से उठकर के उन्होंने अपने व्यक्तित्व को उभारा उन्होंने नैतिक मूल्यों के आधार पर राजनीति में रहकर के प्रधानमंत्री के रुपये में जो कार्य किए वो एक सुशासन के लिए किए. उन्होंने पारदर्शिता को महत्व दिया करप्शन (corruption) को दूर करने का काम किया महिला शक्ति का उत्थान हो साथ में कनेक्टिविटी के लिए हमारा भारत का ग्रामीण एरिया जुड़े.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में Omicron का बड़ा विस्फोट, एक साथ 21 नए केस हुए रिपोर्ट
प्रधानमंत्री सड़क योजना (Pradhan Mntri Sadak Yojna), सर्व शिक्षा अभियान हो इस तरह के कार्य की योजनाओं के लिए आज उन्हीं की प्रेरणा से पीएम नरेंद्र मोदी वो सुशासन दे रहे है लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान में सत्ता के जोड़तोड़ में बहुत बड़ा कुशासन है. हर क्षेत्र में कानून व्यवस्था चौपट है. विकास ठप है हमारी माताएं बहने सुरक्षित नहीं है. बेरोजगार युवा (Unemployed Youth) तबाह हो रहा है इस तरह का यहां पर चल रहा है लेकिन हम प्रेरणा लेते हैं निश्चित है कि श्री अटल जी के सुशासन दिवस पर कांग्रेस सरकार (Congress Government) भी प्रेरणा लें तो अच्छा रहेगा कि राजस्थान का कहीं भला हो.
वहीं दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधामंत्री कार्यकाल में वो भी उनके मंत्रिमंडल की सदस्य रही है जिसके चलते उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था. जसकोर ने कहा अटलजी अद्भुत व्यक्तित्व के धनी थे. सांसद जसकोर मीणा ने कहा अटल जी ने देश को सुशासन दिया और वर्तमान में भारत की मोदी सरकार (Modi Government) भी उनके नक्शे कदम पर चल रही है जसकौर ने कहा सुशासन का मतलब सबको शासन का लाभ मिले. हर नागरिक सुरक्षित हो हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और भारत सरकार का सपना है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सब का सामूहिक प्रयास यह अटल जी का भी सपना था और यह मोदी सरकार साकार कर रही है.
यह भी पढ़ें- VDO Recruitment 2021: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी, रोडवेज प्रशासन ने किए ये खास इंतजाम
जसकोर ने कहा कि हम सब मिलकर अटल जी की जयंती पर किए गए यशस्वी कार्य पोखरण विस्फोट हो या फिर नदियों की कनेक्टिविटी हो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हो रोड कनेक्टिविटी ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और मोबाइल कनेक्टिविटी भी अटल जी का सपना था जिसको पीएम मोदी चार चांद लगा कर उस काम को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए सांसद जसकौर मीणा ने कहा सरकार के 3 साल होने पर वह भारत सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर यश लेते हैं. जल जीवन मिशन हो या फिर अन्य योजना जसकोर ने कहा भारत सरकार ने जल जीवन मिशन में जो पैसा दिया उसमें राज्य सरकार (Gehlot Government) ने अपनी तरफ से कोई अंशदान नहीं दिया और उस पैसे की राज्य सरकार जनता के बीच वाहवाही ले रही है.
वहीं दूसरी जो योजनाएं हैं पक्का घर जनधन खाता शौचालय के लिए पैसा मिलना गैस का कनेक्शन मिलना यह सारी की सारी योजनाएं पीएम मोदी ने लाभार्थी के खाते में सीधा पैसा जमा करवाया जिससे कोई बीचोलिया पैसा नहीं खा सके और करप्शन नहीं हो लेकिन राजस्थान सरकार (Rajasthan Governemnt) किसी भी तरीके से लाभार्थियों को पूरा लाभ ना देकर के बिचौलियों को बीच में डालकर चाय फिर वह उनके विधायक हो या अधिकारी यह लाभार्थियों तक पूरा पैसा नहीं पहुंचने देते.
जसकोर ने कहा किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojna) में किसानों (Farmers) को 12 क़िस्त मिल चुकी है वहीं कई बार यह बात भी सामने आती है कि कई किसानों के खाते सही खुले हुए नहीं है उन किसानों को सरकार और उनके नुमाइंदे कोई सहयोग नहीं दे रहे बल्कि उन किसानों को कहा जाता है तुम्हारे नाम से कोई पैसा ही नहीं आया ऐसे में सरकार के नुमाइंदे किसानों को गुमराह करते हैं.
Report - Laxmi Avatar Sharma