Jaipur: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा 'चिरंजीवी मैराथन दौड़' का आयोजन किया किया गया. मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था. जवाहर सर्किल से शुरू हुई चिरंजीवी मैराथन दौड़ में कक्षा 8 वीं से 12 कक्षा वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी, कॉलेज के विद्यार्थी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और आमजन ने भाग लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5G In India: जियो, एयरटेल और BSNL ने 5G सर्विस लॉन्च करने का किया ऐलान, ये हैं ऑफर्स


मैराथन दौड़ जवाहर सर्किल से प्रारंभ होकर जेएलएन मार्ग होती हुई गौरव टावर के सामने मालवीय नगर पुलिया पर जाकर सम्पन्न हुई. मैराथन दौड़ के समापन पर पहले स्थान पर आए प्रतिभागियों सचिन शर्मा और ऐश्वर्या शिखरवाल को 2100 रुपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. मैराथन दौड़ के दौरान चिरंजीवी योजना की प्रभावी आईईसी द्वारा प्रचार प्रसार किया गया.


Reporter- Anup Sharma


Reliance Jio ला रहा है देश का पहला JioBook, जानें इसके बारे में सब, #!500 होगी कीमत


अग्निवीर भर्ती में कार्रवाई से बचने को 150 फीट गहरी पत्थर की खान में उतर गया युवक