Jaipur: हेरिटेज नगर निगम के हेरिटेज नगर निगम के आदर्श नगर जोन कार्यालय पर सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज करवाया. संयुक्त बाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नन्द किशोर डंडोरिया ने बताया पिछले दिनों नगर निगम कर्मचारियों द्वारा आदर्श नगर जोन में झंडे पोस्टर बैनर हटाने का काम किया जा रहा था. इस दौरान कुछ युवकों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट कर झंडे पोस्टर बैनर उतारने के लिए मना करा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस स्टेशन के सिपाही ने नगर निगम कर्मचारियों को पकड़ कर थाने ले गए. पुलिस थाने में कर्मचारियों को डराया धमकाया गया और जबरदस्ती उनसे माफी नामा लिखवा कर राजीनामा करवाया गया.


 जबकि नगर निगम कर्मचारी पुलिस में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं करा. नगर निगम प्रशासन ने भी निगम कर्मचारियों का साथ नहीं दिया. इसी कड़ी में शुक्रवार आदर्श नगर जोन में सफाई कार्य का बहिष्कार किया गया.


अगर कल तक नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों का साथ नहीं देता है. तो जयपुर शहर में सफाई व्यवस्था का काम कल से बन्द कर दिया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी.


Reporter- Anoop Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें