Jaipur: सैनी माली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, परिणय सूत्र में बंधेंगे 22 जोड़े
Jaipur News: जयपुर में माली (सैनी) समाज का 12 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन इस दौरान 22 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे. विवाह में घरेलू उपयोग में आने वाला सामान उपहार में दिया जाएगा.
Jaipur: जयपुर में माली (सैनी) समाज का 12 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन जयसिंहपुरा खोर में आयोजित होगा. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के 22 जोडे परिणय सूत्र में बंधेंगे. समाज विकास सेवा समिति की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. समिति की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई है. माली(सैनी)समाज का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में दहेज प्रथा को खत्म कर अमीरी गरीबी को खत्म करना है.
Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां
माली(सैनी)समाज में फिजूलखर्च नहीं कर बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में देशभर से समाज के लोग शामिल होते हैं. वहीं देशभर से विवाह के लिए जोड़े चुने जाते हैं. विवाह में उपहार के रूप में सभी घरेलू उपयोग में आने वाले आइटम दिए जाते हैं,ल वहीं दूर दराज से आने वाले विवाह में शामिल होने वाले मेहमान और विवाह के जोडों के लिए रहने के लिए समिति की ओर से व्यवस्था की जाती है. हर साल की भांति इस साल भी समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जयसिंहपुरा खोर में किया जाएगा. समाज के राजनीतिक जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य लोग भी समारोह का हिस्सा बनेंगे.
Reporter - Damodar Raigar
खबरें और भी हैं...
अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे
अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल