Samudrik Shastra: ऐसी आंखों वाली कन्या होती है भाग्यशाली, ससुराल में लाती है खुशहाली
कभी कभी शादी के बाद कुछ लोगों की सोए किस्मत जाग उठती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कुछ स्त्रियों में ये खास चिह्न होते हैं, जो किस्मत को जगा सकते हैं. ऐसी स्त्री से शादी के बाद भाग्य का सितारा चमक उठता है.
Samudrik Shastra : सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट और खास चिह्न के जरिए व्यक्तिव और भविष्य के बारे में जानकारी दी जाती है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ऐसी कन्या जिसकी आंखों में ये विशेषता हो वो ससुराल में खुशहाली लाती है.
कभी कभी शादी के बाद कुछ लोगों की सोए किस्मत जाग उठती है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार कुछ स्त्रियों में ये खास चिह्न होते हैं, जो किस्मत को जगा सकते हैं. ऐसी स्त्री से शादी के बाद भाग्य का सितारा चमक उठता है.
आंखें
ऐसी स्त्री जिसकी आंखे हिरणी जैसी सुंदर और बड़ी होती हैं, उनका घर में प्रवेश मंगलकारी माना जाता है. ऐसी स्त्री से शादी के बाद पुरुष का भाग्य चमक उठता है.अगर किसी स्त्री की आंखे काली, बड़ी और पलके छोटी हों तो ऐसी स्त्री को बहुत ही सौभाग्यशाली माना जाता है.
तलवे पर निशान
अगर किसी स्त्री के तलवे पर त्रिकोण बना हो तो ऐसी स्त्री बहुत बुद्धिमान होती है. सोच समझकर ही निर्णय लेने वाली ऐसी स्त्री परिवार को बांध कर चलती है. अगर तलवों पर शंख, कमल या फिर चक्र बना हो तो ऐसी स्त्री किस्मत की धनी मानी जाती है. जिसके पैर गुलाबी आभा लिए हो और बहुत कोमल हों वो भी भाग्य की धनी कही जाती हैं.
मस्सा
अगर किसी स्त्री के नाक के अगले हिस्से पर तिल या मस्सा हो तो ऐसी स्त्री बहुत अच्छी किस्मत वाली होती है. अगर किसी के बाएं गाल पर तिल हो तो वो बहुत खाने का शौकीन हो सकता है तो वहीं ऐसे लोगों परिवार को हमेशा खुश रखते हैं और घर में बरकत लाते हैं.
Samudrik Shastra: क्या आपके भी इस जगह है तिल, होता है अशुभ, भाग्य नहीं देता साथ