उपनेता प्रतिपक्ष पूनिया पहुंचे जेडीए, JDC से आमेर क्षेत्र की 68 सड़कों का कार्य जल्द कराने की रखी मांग
उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. पूनियां ने जेडीसी जोगाराम से मिलकर आमेर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण, लंबित जमीन आवंटन मामलों सहित विभिन्न विकास कार्यों के त्वरित समाधान का आग्रह किया.
उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया मंगलवार को जयपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे. पूनियां ने जेडीसी जोगाराम से मिलकर आमेर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण, नवीनीकरण, लंबित जमीन आवंटन मामलों सहित विभिन्न विकास कार्यों के त्वरित समाधान का आग्रह किया.
उप नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर से विधायक है. आज दोपहर सतीश पूनियां प्रधान हरदेव यादव व कई सरपंचो के साथ जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे. पूनिया ने जेडीसी को मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के संबंध में बताया कि आमेर में बैनाड़ रेलवे स्टेशन की पूर्व दिशा से जेडीए स्कीम रजत विहार तक (सैक्टर रोड़ जयपुर) सड़क के निर्माण के संबंध में घोषणा की गई, जो शीघ्रताशीघ्र पूरी की जाये.
वहीं हाई-मास्क लाइट्स के संबंध में डॉ. पूनियां ने आग्रह किया कि मुख्य स्टैंड जाहोता, खोराश्यामदास, नांगल पुरोहितान, रोजदा एवं भैरूजी मन्दिर (बैनाड) नांगल सिरस, चतरपुरा इत्यादि पंचायतों के मुख्य स्टैंड पर हाई-मास्क लाइट्स लगे.
सतीश पूनियां इन सड़कों के नवीनीकरण और निर्माण को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे.
जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-12ए
1.सरदारपुरा, रोजदा से खन्नीपुरा सीमा/खन्नीपुरा तक सड़क का नवीनीकरण.
2.राजावास से नांगल सिरस तक सड़क नवीनीकरण.
3.सहरिया फॉर्म से महेशपुरा (गोविन्दपुरा) तक सड़क नवीनीकरण.
4.जयरामपुरा से चतरपुरा तक सड़क नवीनीकरण.
5.आछोजाई (चतरपुरा) से गद्लियों की ढाणी जयरामपुरा सड़क का नवीनीकरण.
6.हरचंदपुरा (रोजदा) से ढाकलों की ढाणी होते हुये रोजदा तक सड़क का निर्माण.
7. भदालों की ढाणी में सड़क निर्माण (रामपुरा डाबडी).
8 . टांटियावास टोल से आनंद लोक/स्वप्न लोक तक (रामपुरा डाबडी).
9. ग्राम महेश्वासकलां में गौरावाली मोड़ से अरावली सिटी मूण्डोता तक.
10. चक रोजदा से महेश्वासकलां वाया कुलरियों की ढाणी होते हुये कजोड पलसानियां की ढाणी तक (महेश्वासकलां).
11. ग्राम महेश्वासकलां में चकरोजदा सड़क से वाया ओलो की ढाणी होते हुये रामदेव जी मन्दिर तक आम रास्ता.
12. रामपुरा गांव से लांबा की ढाणी की ओर स्वप्न लोक तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य.
13. मोहनबाड़ी सड़क से दादरधाम तक सड़क नवीनीकरण (ग्राम पंचायत जयरामपुरा).
14. भूराराम मण्डोलिया के सामने से तलाई पानी टंकी के पास से होते हुये दुर्गालाल शर्मा मांगूराम देवन्दा के खेत से होते हुये रामसिंह पटवारी, आनंद लोक तक सड़क निर्माण (ग्राम पंचायत रामपुरा डाबडी).
15. सरदारपुरा, रोजदा पेट्रोल पंप से चतरपुरा तक सड़क निर्माण.
16. सत्संग भवन हरदत्तपुरा से रीको सड़क तक सड़क निर्माण.
17. एन.एच. 52 जाखोटिया फार्म से राउमावि रामपुरा तक सड़क निर्माण (रामपुरा डाबडी).
18. एन.एच. 52 कपूर अस्पताल के सामने से हरिजन मौहल्ले जाहोता सड़क रामपुरा तक सड़क निर्माण (रामपुरा डाबडी).
19. खोराबीसल से दादर वाया चतरपुरा सड़क निर्माण.
20. आछोजाई (चतरपुरा) से सरदारपुरा सड़क निर्माण.
21. कालवाड़-मूण्डोता सीमा से मूण्डोता बस स्टैंड तक सड़क नवीनीकरण.
22. महेशवासकलां से महेशवासखुर्द तक सड़क नवीनीकरण.
23. सरदारपुरा से चकरोजदा सड़क नवीनीकरण.
24. जाहोता स्टैंड से मुख्य गांव जाहोता तक सड़क निर्माण.
25. ईडन गार्डन से टांटियावास गांव मीणों की ढाणी तक सड़क निर्माण (राजावास).
26. ग्राम बिहारीपुरा से भूरावाली फाटक तक सड़क निर्माण कार्य.
27. ग्राम बिहारीपुरा में हुक्मचंद बुनकर की ढाणी तक सड़क निर्माण.
28. रेलवे अण्डरपास 95 नम्बर से कालूराम रैगर के मकान की ओर सड़क निर्माण नांगल सिरस.
29. कदम्ब विहार, हरिया नगर में सड़क निर्माण कार्य.
30. दौलतपुरा विजय नगर (नांगल सिरस) ज्योति मेडिकल से खोराबीसल (गोविन्द आईटीआई)
जयपुर विकास प्राधिकरण के जोन-13
1.चेतावाला से चिथवाडी सडक, खोराश्यामदास, पं.स. जालसू जिला जयपुर.
2.खोराश्यामदास से दौलतपुरा राष्ट्रीय राजमार्ग, खोराश्यामदास, पं.स. जालसू जिला जयपुर.
3.नांगल पुरोहितान मुख्य सड़क, नांगल पुरोहितान, पं.स. जालसू, जिला जयपुर.
4.छुवर का बांस से मोठू का बांस तक ग्राम पंचायत राजावास.
5.राजावास-चोंप सड़क से एकान्त विहार तक , खोराश्यामदास, जालसू जयपुर.
6. मेवालों की कोट्या से कांकरेल नदी की ओर लगभग 1.5 किलोमीटर ग्राम कांकरेल, ग्राम पंचायत खोरामीणा, तहसील आमेर जयपुर.
7. ग्राम कचहरेवाला (कूकस) स्टैण्ड से जोशीवालों की ढाणी, कूकस.
8. कूकस-छापराड़ी सड़क से भैरूजी मन्दिर तक वाया ट्री ऑफ लाइफ रिसोर्ट सड़क निर्माण.
9. जयरामपुरा तिराहे से दादर गुफा होते हुये जालसू सड़क तक, ग्राम पंचायत जयरामपुरा, पं.स. जालसू जिला जयपुर.
10. डाबड़ी गांव रैगर मौहल्ले से प्रेमनगर भूरथल पशु चिकित्सालय तक लगभग 2.5 किलोमीटर.
11. ग्राम अचरोल में वार्ड नं. 17 ढाणी पीपल्यान में पानी निकास हेतु नाला/पुलियां निर्माण.
12. ग्राम चिराड़ा (खोराश्यामदास) में खोराश्यामदास-भैरूखेजडा सड़क से जगदीश बागड़ा की ढाणी तक.
13 . उदयपुरिया ग्राम पंचायत मुख्य सम्पर्क सड़क.
14. बगवाडा पुलियां से राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बगवाडा तक सडक नवीनीकरण का कार्य.
15. एक्सप्रेस हाइवे से बगवाडा गांव तक सड़क नवीनीकरण का कार्य.
16. अचरोल से छापर होते हुये कांट सीमा तक.
17. ग्राम अचरोल में राधास्वामी सत्संग व्यास से लेकर ढाणी बोल्यावाला तक सड़क निर्माण.
18. एन.एच. 8 दिल्ली सड़क से चिथवाड़ी सीमा तक सड़क निर्माण कार्य.
19. भूरानपुरा नेस्तीवास से ग्राम पंचायत मुख्यालय लखेर तक अपूर्ण सड़क को पूर्ण करने का कार्य.
18. कूकस-छापराड़ी सड़क से थोल्या की ढाणी तक सड़क निर्माण कार्य.
19. राधास्वामी सत्संग व्यास से श्यामजी माली आमेर वाले की ढाणी की ओर सडक निर्माण.
जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-10
1. श्याम सलोनी स्वीट्स से पाद्याली मोड तक सडक निर्माण.
2. खारिया के चौराहे से सी.आर.पी.एफ कैम्पस तक सड़क निर्माण.
3. लालबास मुख्य स्टैंड से नाई की थडी तक नाला निर्माण का कार्य.
4. दिल्ली रोड पीली की तलाई मोड से टपटा चैराहे होते हुये नई माता तक वार्ड नं. 3 तक सड़क नवीनीकरण.
5.पूराका के मोड से चौपड़ा के मोड होते हुये पशु हटवाडे तक सड़क निर्माण वार्ड नं. 3
6.भाटाली की ढाणी वार्ड नं. 3 सड़क निर्माण का कार्य.
7.फरासाला की ढाणी वार्ड नं. 3 सड़क निर्माण का कार्य.
8 .कुण्डा तिराहे पर पानी निकास हेतु नाला निर्माण/कलवट बॉक्स लगाने का कार्य.
9.हाथी गांव के सामने बक्सा का कुंड वार्ड नं. 3 में पानी निकासी हेतु नाला निर्माण.
10 सी.सी. सड़क निर्माण कार्य अशोक विहार/विवेक विहार वार्ड नं. 3 आमेर शहर जयपुर.
जयपुर विकास प्राधिकरण जोन-2
1.बैंक ऑफ बडौदा (आकेडा डूंगर) से लेकर पुलिस चौकी आकेड़ा तक सड़क नवीनीकरण.
2. एक्सप्रेस हाइवे से उपप्रधान की ढाणी तक वाया पुलिस चौकी आकेडा डूंगर सड़क नवीनीकरण.
3. नवलखा विहार से बिजाला की ढाणी होते हुए मेहन्दी के बांस तक सड़क निर्माण वार्ड नं. 2, आमेर शहर.
4. सी.सी. सड़क निर्माण कार्य फूलबाग कॉलोनी, वार्ड नं. 2 आमेर शहर.
5. सी.सी. सड़क निर्माण कार्य खोर दरवाजे के बाहर मुख्य दिल्ली रोड तक सराय बावडी वार्ड नंबर 1
6. सी.सी. सड़क निर्माण कार्य महानगर कॉलोनी सियाराम बाबा की डूंगरी वार्ड नं. 2, आमेर शहर.
7. कुण्डा ग्राम में मनोज शर्मा के मकान से एच.पी पेट्रोल पंप तक सड़क निर्माण.
8. सी.सी. सड़क निर्माण कार्य बाबा रामदेव मन्दिर की ओर देवीखोल, वार्ड नं. 1 आमेर शहर.
9. नवलखा विहार पानी की टंकी के सामने.