Jaipur: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) घटाने के फैसले का स्वागत किया है. पूनिया ने कहा कि यह चिर प्रतीक्षित मांग थी और केंद्र सरकार ने दीपावली (Diwali) के मौके पर दरों में कमी करके लोगों को राहत दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- इस मुहूर्त में करें लक्ष्मी पूजन, घर में होगी धन की बरसात, जयपुर में तैयारियां पूरी


पूनिया ने आगे कहा कि वैसे तो तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्केट (International market) से चलती हैं, लेकिन केंद्र सरकार (Central Government) के इस फैसले से देश के हर घर में राहत पहुंचेगी.


यह भी पढे़ं- 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का धरना जारी, मना रहे हैं काली दिवाली


सतीश पूनिया ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करने के साथ ही पूनिया ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से भी इस बात की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में भी वैट (VAT) की दरों में कमी करके जनता को राहत दी जानी चाहिए. पुनिया ने कहा कि अन्य राज्यों ने वैट में कटौती की है लेकिन राजस्थान (Rajasthan News) में अभी भी वैट की विसंगति बनी हुई है, जिसे दूर किया जाना चाहिए.