Jaipur: पिंकसिटी में कल शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी. आधे शहर (Jaipur News) में शाम को पेयजल सप्लाई पूरी तरह से बाधित रहेगी. दो पंपिंग स्टेशनों की मेंटनेंस के चलते पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी. इसलिए कल जयपुर शहर को पानी के लिए ध्यान रखना होगा. आपको परेशानी ना हो, इसलिए एक दिन का पानी बचाकर रख लीजिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 से 6 बजे तक शटडाउन रहेगा-
जयपुर शहर में एक दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसलिए जयपुर शहर के नागरिकों का ध्यान रखना होगा कि एक दिन का पानी आप जरूर बचा ले. आधे पिंकसिटी में कल पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. क्योंकि जयपुर में रामनिवास बाग और अमानीशाह पंपिंग स्टेशन पर मेंटनेंस किया जाएगा. साफ सफाई के काम को देखते हुए जलदाय विभाग ने यह फैसला लिया है. कल यानि 1 दिसंबर को आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी. पंपिंग स्टेशन को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक शटडाउन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें - पृथ्वीराज फिल्म को लेकर करणी सेना और गुर्जरों ने दी चेतावनी, कहा- इतिहास से छेड़छाड़ हुई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे


ध्यान दे, इन इलाकों में नहीं आएगा पानी-
रामनिवास बाग, अमानीशाह पंपिंग स्टेशन शटडाउन के चलते वीकेआई रोड नं 9 से 14, निवारू रोड, मुरलीपुरा, विघाधर नगर, अंबाबाडी, बनीपार्क, गोपालबाडी, मोदीखाना, रामचंद्र चौकडी, भट्टा बस्ती, शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, घाटगेट, आमेर, खोर, ईदगाह, बासबदनपुरा, ब्रहम्पुरी वन विहार, दिल्ली बाईपास की कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई नहीं होगी. चारदीवारी क्षेत्र में रात 8 बजे से पेयजल सप्लाई आंशिक बाधित रहेगी.


2 दिसंबर को सभी प्रभावित जगहों पर पेयजल सप्लाई सामान्य रहेगी. इसलिए एक दिन का पानी सहेजकर जरूर रखें.