जयपुर न्यूज: जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान में आज सुबह से ED का बड़ा एक्शन देखने को मिला है. आज यानी शुक्रवार सुबह से ही राजस्थान में 15 से 20 अलग-अलग ठिकानों पर ED द्वारा छापेमारी की जा रही है. आज सुबह से ही बहरोड, शाहपुरा, दूदू और राजधानी जयपुर सहित अलग-अलग जगहों पर ED की दर्जनों टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 बनीपार्क और वैशाली नगर में ED का एक्शन


राजधानी जयपुर के बनीपार्क और वैशाली नगर में ED का एक्शन देखने को मिला है. वैशाली नगर गांधी बस स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी कल्याण सिंह कविया के फार्म हाउस पर भी सुबह से ED छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.



कि जल जीवन मिशन से जुड़े हुए कई ठेकेदार कविया के काफी करीबी


बताया जा रहा है कि जल जीवन मिशन से जुड़े हुए कई ठेकेदार कविया के काफी करीबी हैं और उनका भाई भी जल जीवन मिशन में ठेकेदार है. 


 राजस्थान सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का काफी करीबी


कविया को राजस्थान सरकार के एक कैबिनेट मंत्री का काफी करीबी बताया जा रहा है. वहीं कविया कई आईएएस, आईपीएस और मंत्रियों को प्रॉपर्टी भी दिल चुके हैं.


 ED की जांच के बाद होगा पूरा खुलासा


हालांकि कविया का जल जीवन मिशन में हुए भ्रष्टाचार से किस तरह का लिंक है इसका खुलासा ED की जांच के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.जल जीवन मिशन से जुड़े हुए कई ठेकेदार उनके करीबियों के घर कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़िए-


नहीं होगा सड़क हादसा!जानिए ये 5 अचूक उपाय


सब शौक मजे से पूरा करें कम नहीं होगा स्पर्म काउंट, जानिए कैसे


Rajasthan Weather Update: किसानों की होगी बल्ले-बल्ले, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट


अलर्ट! जल्दी से निपटा लें बैंक के काम, सितंबर के ये 16 दिन बैंक बंद