Shahapura: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक, खेल प्रतिभाएं दिखाएंगी दमखम
जयपुर के शाहपुरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तमिया स्थित खेल स्टेडियम में आगाज.सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की है.
Jaipur: जयपुर के शाहपुरा में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का तमिया स्थित खेल स्टेडियम में आगाज हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आलोक बेनीवाल रहें. इस अवसर विधायक आलोक बेनीवाल ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से गांव गांव ढाणी ढाणी में खेलों के प्रति रूझान बढ़ा है. इससे गांव की छुपी हुई खेल प्रतिभाएं निकल कर सामने आएंगी जो आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक रजत पदक व कांस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.
उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से पूरा करने की कोशिश की है. पालिका चेयरमैन बंशीधर सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन कर अनूठी पहल की है, इससे खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी. इस दौरान प्रधान मंजू शर्मा, उप्रधान जेपी मान, पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सारण ने भी विचार व्यक्त किए.
उपप्रधान जेपी मान ने कबड्डी के विजेता रहने वाली टीम 1100 रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की. इससे पूर्व एसडीएम मनमोहन मीणा, तहसीलदार महेश चंद ओला, वीडियो रामचंद्र सैनी, सीबीईईओ गैदालाल रेगर, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाबूलाल यादव रामप्यारी ओला ने अतिथियों का माला व साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, शूटिंग, वॉलीबॉल, बॉलीवाल, टेनिस बॉल क्रिकेट व हॉकी की कुल 130 टीमों में 1476 खिलाड़ी भाग ले रहें हैं. कार्यक्रम में एयू बैंक के राजस्थान सर्कल हैड सुल्तान पलसानिया, सरपंच संघ अध्यक्ष रामचन्द्र देवन्दा, पार्षद माली देवी, मनोहरपुर चेयरमैन सुनीता प्रजापत, जिला पार्षद महेंद्र चौधरी, पूर्व उपप्रधान शिम्भू लांबा, आरपी कजोड़ मल जाट, रामकरण सैनी, प्रधानाचार्य रूडमल कपूरिया, पवन कुमार जाट, काशी प्रसाद शर्मा, प्रकाश चंद शर्मा, राजेश जीजवाडिया, व्याख्याता जुगल किशोर शर्मा, समाजसेवी राजेश मंडोवरा, कांग्रेस वार्ड अध्यक्ष सीताराम मेहरा, खुशवंत जाट, बंशीधर वर्मा, प्रधानाचार्य देवी सहाय वर्मा, किशोर धोबी, मुकेश चोपड़ा, पार्षद रमेश वाल्मीकि, सरपंच राजेंद्र बुनकर मौजूद रहें.
इस दौरान शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार ढबास, गोपाल कलवानिया, मुकेश कुमावत, कमल ढबास, गिरधारी लाल यादव, रामजीलाल पलसानिया ने बताया कि कबड्डी पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैच शिवसिंहपुरा व निठारा की टीमों के मध्य खेला गया, इसमें शिवसिंहपुरा टीम विजयी रही. कबड्डी महिला वर्ग में उद्घाटन मैच जगतपुरा व बाड़ीजोड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें जगतपुरा विजयी रही. खो खो का उद्घाटन मैच नयाबास व नायन के मध्य खेला गया, जिसमें नयाबास विजयी रही.
Reporter - Amit Yadav
जयपुर की खबरों के लिए क्लिक करें
राजस्थान में घूम रहे नरपिशाच, 80 साल की बुजुर्ग के साथ हुई दरिंदगी सुनकर कांप जाएगी रूह
Aaj Ka Rashifal : मीन-मकर आज बरतें सावधानी, कर्क गुस्से पर रखें काबू वरना मुसीबत होगी