Shahpura: सैनी समाज के लोगों ने रैली निकालकर जताया विरोध, ये बताई वजह
आजादी के 75 साल बाद भी सैनी समाज राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है. सैनी समाज के उत्थान के लिए समाज आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है.
Shahpura: जय फुले माली विकास जन सेवा समिति शाहपुरा के तत्वावधान में सैनी समाज के लोग एकत्रित हुए और आरक्षण आन्दोलन महारैली के संयोजक सीपी सैनी व उनके सहयोगियों की रिहाई और उन पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम शाहपुरा एसडीएम मनमोहन मीणा को ज्ञापन दिया है. सैनी समाज के सभी लोग रैली के माध्यम से विरोध जताते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे तथा जमकर नारेबाजी भी की. प्रदेश माली विकास संस्थान अध्यक्ष गुड्डू सैनी ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास गौरवमयी रहा है.
आजादी के 75 साल बाद भी सैनी समाज राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है. सैनी समाज के उत्थान के लिए समाज आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है, लेकिन सरकार समाज की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. आरक्षण सैनी समाज का हक है और इसे वे लेकर रहेंगे.
सैनी समाज की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में आंदोलन किया जा रहा था. आंदोलनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज कर व मुकदमे दर्ज कर समाज की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. सैनी समाज की मुख्य मांगे जैसे सैनी समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण, महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन हो, थड़ी-ठेले लगाने वाले को स्थाई जगह दी जाये, महात्मा फुले जयंती पर अवकाश घोषित हो, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन, सैनी समाज के लिए अलग से एक्ट बनाने समेत कई मांगे है. जिला अध्यक्ष साधुराम सैनी ने बताया कि सैनी समाज के सभी लोग कृषि मंडी शाहपुरा में एकत्रित होकर रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. सैनी समाज ने आरक्षण महारैली के संयोजक सीपी सैनी व सहयोगियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की निन्दा की है.
जिला अध्यक्ष साधुराम सैनी ने कहा कि 15 सितम्बर को जयपुर में 11 सूत्रीय मांगो को लेकर फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक सीपी सैनी के नेतृत्व में सैनी समाज के लोग शान्ति पूर्वक धरने पर बैठे हुए थे. लेकिन पुलिस ने रात को सोते हुए धरनार्थियों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया. इससे कई लोग घायल हो गये. सैनी समाज के लोगों ने पुलिस के लाठी चार्ज की कड़ी निन्दा कर रोष प्रकट किया है तथा माली समाज के लोगों को शीघ्र रिहा कर मुकदमों को वापस लिया जाए. अन्यथा माली सैनी समाज द्वारा महाआंदोलन करने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें- Jaipur: गुलाबी नगरी में बिखरे शास्त्रीय संगीत के रंग, याद पिया की आयी तो झूमने लगा मन
इस दौरान माली सैनी महासभा पंचायत संस्था जयपुर जिला देहात जिला अध्यक्ष साधुराम सैनी, नगरपालिका अध्यक्ष बंशीधर सैनी, तहसील अध्यक्ष रामनारायण सैनी, ग्राम इकाई अध्यक्ष बाड़ीजोड़ी गंगाराम सैनी, नाथावाला इकाई अध्यक्ष शिम्भू दयाल सैनी, गोपाल सैनी, बाबूलाल, देवेंद्र सैनी, मनोहर लाल सैनी, एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी, प्रदेश माली विकास संस्थान अध्यक्ष गुड्डू सैनी, पूर्व तहसील अध्यक्ष प्रह्लाद सैनी, नाथू सैनी, राधेश्याम सैनी, सुरेश सैनी, अमित सैनी, लोचन सैनी, विक्रम सैनी सहित सैकड़ों सैनी समाज के लोग मौजूद रहे.
Reporter-Amit Yadav