Shani Gochar 2023 : नए साल 2023 में 17 जनवरी को शनि मकर से कुंभ राशि में आ जाएंगे और शश महापुरुष योग बनेगा. 
 वृषभ, मिथुन, तुला और धनु राशि के लोगों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा. इन राशियों के बिगड़े काम बनने लगेगें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल बनेगा शशमहापुरुष योग
17 जनवरी 2023 को रात 8 बजकर 2 मिनट पर शनि का गोचर होगा. ये ज्योतिषीय घटना 30 साल के बाद होगी और शनि ग्रह अपनी 
मूलत्रिकोण राशि कुंभ में आ जाएगे. जिसके बाद शनि 29 मार्च 2025 तक कुंभ राशि में रहेंगे और फिर मीन में चले जाएगे.


अभी शनि के मकर में गोचर के चलते मिथुन और तुला की ढैय्या चल रही है. वहीं धनु,मकर और कुम्भ राशि के जातक साढ़ेसाती के प्रभाव में 
चल रहे है. अब वृषभ, मिथुन, तुला और धनु को शश महापुरुष योग से लाभ होगा.


वृषभ 
शनि ग्रह वृषभ राशि के दशम भाव में गोचर करके आपका भाग्य चमका देंगे. 
कम मेहनत लेकिन लाभ ज्यादा होगा.
यात्रा करेगें और फायदे में रहेंगे.
आर्थिक मोर्चे पर शनि गोचर फायदेमंद.
पुरानी परेशानी से मुक्ति होगी.


मिथुन
भाग्य भाव में शनि गोचर से मिथुन से शनि ढैय्या हट जाएगी.
व्यापार और नौकरी में तरक्की होगी.
रिश्तों में मिठास होगी.
पुरानी बीमारी से छुटकारा होगा.


तुला
शनि तुला राशि के पंचम भाव में गोचर कर साढ़ेसाती से मुक्त कर देंगे.
नौकरी करते हैं तो प्रमोशन मिलेगा, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. 
सेहत से जुड़ी परेशानी खत्म होगी.
पुराने अटके काम बनने लगेगें.


धनु 
शनि ग्रह का गोचर धनु राशि वालों के तीसरे भाव में होगा. 
शनि की साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी. 
अटके काम पूरे हो जाएंगे. 
धनलाभ भी होगा


2023 में इन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या
17 जनवरी 2023 से कर्क और वृश्चिक राशि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. कर्क राशि के जातकों के आठवें भाव में वहीं वृश्चिक राशि के जातकों के 
लिए चौथे भाव से शनि गोचर होगा. इसके अलावा मकर राशि की साढ़े साती का अखिरी चरण होगा. कुंभ राशि के जातकों का मध्य और मीन 
राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती शुरु होगी.


नए साल में लहसुन की कलियां बनाएंगी करोड़पति, आजमा कर देंखे