Shekhawati University करवाएगी सेकंड ईयर की परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल, पढ़ें Details
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु ने बताया कि परीक्षाएं सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे, साढ़े आठ बजे दस बजे तक. शाम को तीन से साढ़े चार, साढ़े चार से छह बजे तक चार पारियों में परीक्षाएं आयोजित होंगी.
Jhunjhunu: शेखावाटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati University) के सेकंड ईयर विद्यार्थियों को परीक्षा देनी होगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने न केवल समय तय कर दिया है बल्कि टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.
कोरोना (Corona) के बढ़ते प्रभाव के कारण यूनिर्विसिटी ने सेकंड ईयर के विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से प्रमोट किया था लेकिन अब यूनिवर्सिटी ने परीक्षा करवाने का फैसला लेते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. संभवतः शेखावाटी यूनिवर्सिटी प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी है, जिसने यूजी द्वितीय वर्ष का सबसे पहले टाइम टेबल जारी किया है और परीक्षा करवाने की पूरी तैयारी कर ली है.
यह भी पढ़ें- बालिका शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को जल्द मिलेगी रफ्तार, लैपटॉप और प्रोत्साहन पुरस्कार पर मंथन शुरू
यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. रवींद्र कटेवा ने बताया कि स्नातक पार्ट द्वितीय वर्ष के कलां, वाणिज्य एवं विज्ञान की मुख्य परीक्षा और ड्यू एवं एडिशनल की परीक्षा दो सितंबर से शुरू होगी एवं 24 सितंबर को संपन्न होगी. इसके अलावा प्रथम वर्ष के ड्यू और एडिशनल पेपर होंगे लेकिन ड्यू पेपर उनके ही होंगे, जो अंतिम वर्ष में हैं, जिनके प्रथम वर्ष के पेपर ड्यू हैं. यह परीक्षा 3 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक संपन्न होगी. परीक्षा का पैटर्न फाइनल ईयर की परीक्षाओं की तरह ही रखा गया है. हर पेपर डेढ घंटे का होगा और लगातार दो पेपर होंगे.
क्या कहना है परीक्षा नियंत्रक का
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम बासु ने बताया कि परीक्षाएं सुबह सात बजे से साढ़े आठ बजे, साढ़े आठ बजे दस बजे तक. शाम को तीन से साढ़े चार, साढ़े चार से छह बजे तक चार पारियों में परीक्षाएं आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
Reporter- Sandeep Kedia