Shiva Yoga and Ashwini Nakshatra In 2023 :  1 जनवरी 2023 को शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. यही नहीं इस बार साल की शुरूआत अश्वनी नक्षत्र से हो रही है. जो कि केतु ग्रह के देवता माने जाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिषीय विशेषज्ञों के अनुसार शिव, अमृत और सर्वार्थ सिद्धि योग बहुत ही शुभ माना गया है. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन तीन राशियों के लिए ये योग शुभ फल लेकर आने वाला है. जो करियर और बिजनेस में नयी ऊंचाइयों को हासिल करेंगे.


मकर 



सर्वार्थ सिद्धि और अमृत योग आपकी सोई किस्मत को जगा देगा.
अचानक धनलाभ होगा.
अगर कई धन फंसा हो तो वो भी मिल सकता है.
सालों से अटकी योजनाएं भी बनने लगेंगी.
बिजनेस में मोटा मुनाफा होगा. ये भी पढ़ें - 29 दिसंबर को शुक्र का मकर राशि में प्रवेश, इन राशियों को 2023 में देगा बंपर फायदा


मेष



सर्वार्थ सिद्धि और अमृत योग करियर और बिजनेस में तरक्की कराएगा.
भाग्य आपके साथ चलेगा.
आसानी से सारे काम बनते चले जाएंगे.
विदेश में नौकरी करने की चाहत पूरी हो सकती है.
बिजनेस को लेकर की गयी यात्रा सफल होंगी और मुनाफा कराएंगी. ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : स्त्री-पुरुष की वो गंदी आदतें जो जिदंगी कर देती हैं बर्बाद


वृष


 
नौकरी या कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
अप्रैल में प्रमोशन के पूरे आसार हैं.
परिवार में पिता की तरफ से धन लाभ होगा.
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले सफल रहेंगे.


ये भी पढ़ें :  Horoscope 12 December 2022 : सूर्य की तरह चमकेगा तीन राशियों का भाग्य, मकर-कुंभ रखें ध्यान