शो पीस बनी रोड़ लाइट! जयपुर में दिल्ली और आगरा NH से जुड़ा मनोहरपुर हाइवे 3 साल से अंधेरे में डूबा
Jaipur News : तीन साल से जयपुर-दिल्ली व जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे से जुड़े मनोहरपुर दौसा हाइवे की रोड़ लाइट शो पीस बनी हुई है. जिसके चलते जगहों-जगहों पर लगी रोड़ लाइट भी अधिकांश समय बंद रहती है.
Jaipur News : जयपुर-दिल्ली व जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे से जुड़े मनोहरपुर दौसा हाइवे पर कराड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी आमजन को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा. यहां हाइवे स्थित गठवाड़ी बस स्टैण्ड पर लगी रोड़ लाइट तीन साल से सिंगलफेज कनेक्शन के अभाव में शो पीस बनी हुई है. ऐसे में रात के समय वाहन चालकों को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.
पंचायत समिति सदस्य दीपक शर्मा, कैलाश जींजवाडिया कंवरपुरा, छोटूराम मीणा सहित अन्य ने बताया कि हाइवे पर लगी रोड़ लाइट रात के समय नहीं जलने से कई बार हादसे हो चुके है. मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार एनएचएआई के अलावा जनप्रतिनिधियांे को भी समस्या से अवगत करवाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर रतनपुरा, अजबपुरा, चिलपली मोड पुलिया, बहलोड़, भावनी, आंधी पुलिया सहित अन्य जगहों पर लगी रोड़ लाइट भी अधिकांश समय बंद रहती है. गौरतलब है कि गठवाड़ी बस स्टैण्ड पर लगी रोड़ लाइट में सड़क निर्माण कम्पनी ने थ्री फेज का कनेक्शन करवा दिया था. ग्रामीण क्षेत्र में फसल सिंचाई के लिए तय समय पर दिन व रात में थ्री फेज बिजली की सप्लाई होती है. ग्रामीणों ने बस स्टैण्ड पर तीन साल से बंद पड़ी रोड़ लाईट में सिंगलफेज कनेक्शन करवा चालू करने की मांग की है. मामले में जल्द सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
लगे सीसीटीवी केमरे
गौरतलब है कि गठवाड़ी बस स्टैण्ड सहित मुख्य बाजार में सीसीटीवी केमरे लगाने के लिए गठवाड़ी ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव लिया था. हाइवे पर रोड़ लाइट चालू नहीं होने से केमरे लगने की प्रक्रिया बंद पड़ी है. अगर बस स्टेण्ड पर लगी रोड़ लाइट चालू हो तो ग्राम पंचायत केमरे लगाने की तैयारी करें. हाइवे पर गठवाड़ी बस स्टेण्ड पर लगी रोड़ लाइट तीन साल से बंद पड़ी है. इन्हे चालू करने के लिए पिछले दिनों एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा था. लाइट चालू होने के बाद बस स्टैण्ड पर केमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
Reporter- Amit Yadav
यह भी पढ़ेंः
राजस्थान की 200 विधानसभाओं में चलाया जाएगा बीजेपी का 'नमो वॉलिंटियर' अभियान
उपनेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पूनिया का बड़ा बयान- झाड़ू-पोंछा लगाने की जिम्मेदारी भी मिली तो करूंगा