SI Paper Leak Scam: राजस्थान कोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 के मामले में राज्य सरकार को चेतावनी दी है. अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है, जिसमें राजस्थान पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाने और उनके पदस्थापन को स्थगित करने का आदेश दिया गया है. यह आदेश इसलिए दिया गया है क्योंकि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ था, जिसमें कई उम्मीदवारों ने परीक्षा में धोखाधड़ी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में SI भर्ती 2021 के मामले ने अब नया रूप ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने अदालत में चौंकाने वाली जानकारी पेश की है. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जानकारी के मुताबिक सब इंस्पेक्टर का परीक्षा पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्रिंटिंग प्रेस में जाने से पहले ही लीक कर दिया गया था. इस मामले में एसओजी ने 14 ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं सबसे चौंकाने वाली बात तो ये है कि अभी इस बात की कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है कि यह पेपर किसने बनाए थे.




Ajmer News: ब्यावर में महिला से जुड़े विवाद में मारपीट, एक युवक की दर्दनाक मौत



राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 के मामले में राज्य सरकार को कड़ी चेतावनी दी है. कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजस्थान पुलिस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे थानेदारों की पासिंग आउट परेड पर रोक लगाई जाए और उनके पदस्थापन को भी स्थगित किया जाए. यह आदेश उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए, जिसमें एसआई परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता कैलाश चंद शर्मा और 24 अन्य परीक्षार्थियों ने इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिन्होंने एसआई परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी.


राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 22 नवंबर तक जवाब देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि वह क्यों नहीं एसआई परीक्षा को रद्द कर रही है, जबकि कई जांच एजेंसियों, एसओजी, पुलिस मुख्यालय, महाधिवक्ता और मंत्रियों की कमेटी ने परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है. राज्य सरकार द्वारा अभी तक इस परीक्षा को रद्द करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो कि याचिकाकर्ताओं के अनुसार, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठाता है.



ये भी पढ़ें- Gangster Anmol Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कैलिफोर्निया में गिरफ्तार...
 



दो RPSC सदस्य भी गिरफ्तार
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने अब तक इस मामले में 75 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 50 थानेदार भी शामिल हैं. इनमें से दो प्रमुख गिरफ्तारियां राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) के दो सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम रायका की हुई हैं, जो पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं. इन गिरफ्तारियों के बाद यह साफ हो गया है कि एसआई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी एक संगठित साजिश का हिस्सा थी, और मामले के जांच में और भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.



स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इस मामले में अब तक करीब 75 लोगों की अरेस्ट किया है. मिली जानकारी के मुताबिक इन गिरफ्तारी में 50 थानेदार भी शामिल है. वहीं इसमें सबसे बड़ी गिरफ्तारी राजस्थान लोकसेवा आयोग के दो सदस्यों की हुई है, जिनका नाम  बाबूलाल कटारा और रामूराम रायका बताया जा रहा है. यह दोनों ही पेपर लीक करने के मुख्य आरोपी बताये जा रहे हैं. 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!