प्रतापगढ़ में शादी से नाराज प्रेमी ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, चार दिन पहले हुई थी शादी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2520602

प्रतापगढ़ में शादी से नाराज प्रेमी ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, चार दिन पहले हुई थी शादी

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां शादी से नाराज प्रेमी ने एक नवविवाहित युवती को गोली मार दी. घटना के बाद गंभीर हालत में युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Pratapgarh News

Pratapgarh News/ सुनील यादव: यूपी के प्रतापगढ़ के एक चोका देने वाला मामला सामने आया. जहां पर एक प्रेमी ने नाराज होकर नवविवाहित युवती को गोली मार दी. आपको बता दे कि उसकी शादी चार दिन पहले हुई थी. वह सोमवार को अपने ससुराल से मायके आई थी. आइए जानते हैं क्या पूरा मामला 

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर बाजार में मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. जहां शादी से नाराज एक प्रेमी ने कथित रूप से एक नवविवाहित युवती को घर के सामने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि यह वारदात शादी के प्रति नाराजगी के कारण की गई. युवती की शादी चार दिन पहले हुई थी, और वह सोमवार को ससुराल से मायके आई थी. सुबह के समय ही घर के सामने उसे गोली मारी गई. घटना के बाद युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी प्रेमी शादी से नाराज था और उसने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

प्रेमी ने गोली मारकर की आत्महत्या
प्रेमिका पर जानलेवा हमला करने के बाद प्रेमी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरोपी प्रेमी कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव का रहने वाला था. घटना कोहड़ौर थाना इलाके के मदाफरपुर बाजार की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

 

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि आरोपी दिलीप पुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है. वही हमले में घायल युवती को जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया है.

इसे भी पढे़: 

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में चेन खींचने के मामले में आपस में भिड़े बाराती, दूल्हे के दो दोस्तों को पीटकर कर दी गई हत्या

Prayagraj News: 'इमरजेंसी है पैसे भेजो', यूपी के मंत्री के नाम पर कैसे हो गई करोड़ों की ठगी

Trending news