Sikar में अब तक का सबसे तेज भूकंप, घरों में रखे बर्तन और पंखे हिले
जिले में सुबह-सुबह भूकंप ने आमजन को दहशत में ला दिया. सुबह 8 बजकर 1 मिनट और 24 सेकंड पर आए भूकंप (Earthquake) का केंद्र सीकर (Sikar Earthquake) का देवगढ़ रहा.
Sikar: जिले में सुबह-सुबह भूकंप ने आमजन को दहशत में ला दिया. सुबह 8 बजकर 1 मिनट और 24 सेकंड पर आए भूकंप (Earthquake) का केंद्र सीकर (Sikar Earthquake) का देवगढ़ रहा. जहां रिक्टर स्केल (Richter scale) में भूकंप की तीव्रता 3.8 नापी गई.
यह भी पढ़ें- Horoscope: कुंभ, मकर और ये राशी वाले रखे इन बातों का ध्यान, जानें अपना आज का राशिफल
यह जिले का अब तक का सबसे तेज भूकंप बताया जा रहा है. जिसका असर सीकर शहर (Sikar News) के अलावा दांतारामगढ़, धोद, खाटूश्यामजी (Khatushyamji), पलसाना सहित आसपास के कई इलाकों तक रहा. जहां, धरती कांपी तो लोग डरकर घर से बाहर निकल आए. भूकंप केंद्र के आसपास के इलाकों में कई मकानों में दरारें भी आ गई.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: कलयुगी बेटे ने अपनी मां के पेट में मारी लात, कुछ ही घण्टों बाद हुई मौत
भूकंप तेज गर्जना के साथ आया, जिसके साथ ही धरती तेज गति से हिली. घरों में रखे बर्तन और पंखे हिलने लगे. ऐसे में लोग घबराकर घर से बाहर निकल आए. कुछ लोग छतों पर चढ़ गए. घटना के काफी देर बाद तक लोग भूकंप की चर्चा करते रहे.