Sikar: श्रीमाधोपुर में वाहन चोरी और अन्य चोरी की वारदात करने वाली गैंग का आरोपी अरेस्ट
Sikar: वाहन चोरी के दर्ज प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Sikar: जिले के श्रीमाधोपुर थाना पुलिस (Shrimadhopur Police Station) ने वाहन चोरी तथा अन्य प्रकार की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने प्रेस वार्ता कर बताया कि न्योराणा निवासी प्रकाश उर्फ चकल्या बावरिया को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से अन्य थाने इलाके से चोरी की गई बाइक को भी बरामद किया है.
यह भी पढे़ं- टोल टैक्स पर डकैती करने का एक और आरोपी गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार
पुलिस ने बताया कि प्रकाश उर्फ चकल्या आरोपी जो कि अपने अन्य 7 सदस्यों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने का कार्य करते हैं, जिसमें तूतू, चंद्र, पप्पू के साथ मिलकर उसने श्रीमाधोपुर इलाके में वाहन चोरी की करीब तीन चार घटनाओं को अंजाम दिया. पुलिस ने प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी चकल्या को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है.
वाहन चोरी के दर्ज प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
Reporter- अशोक सिंह