Jaipur News: पहले सीमा, फिर अंजू और अब एक और नाबालिग लड़की का सीमा पार प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. अबकी बार राजस्थान के सीकर से मामला सामने आया है. यहां सीकर के श्रीमाधोपुर में रहने वाली एक नाबालिग लड़की पाकिस्तान के एक युवक से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आई और लाहौर निवासी असलम को अपना दिल दे बैठी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उसने अपने दिल की बात पाकिस्तानी युवक को बताई और पाकिस्तान आकर उससे मिलने की बात कही. जिस पर पाकिस्तानी युवक असलम ने उसे लाहौर आने के लिए कहा और बुर्का पहनने की शर्त रखी. 


यह भी पढ़ें- दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची


 


इसके बाद नाबालिग लड़की ने पाकिस्तान के लाहौर जाने के लिए एक झूठी कहानी रची और बुर्का खरीदने के बाद श्रीमाधोपुर से घरवालों को बिना बताए बस में बैठ जयपुर पहुंच गई. बस में मौजूद दो युवकों से उसने उसे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचाने की मदद मांगी. घर से 1000 रुपये लेकर निकली नाबालिग लड़की ने एक बैग और कुछ सामान खरीदा उसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई. 


एयरपोर्ट अथॉरिटी ने किया CISF के हवाले
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बिना पासपोर्ट और वीजा की ही उसने पाकिस्तान जाने वाली फ्लाइट की टिकट के बारे में जानकारी जुटाई. ऐसे में शक होने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों के हवाले कर दिया. सीआईएसएफ के द्वारा नाबालिग लड़की को जयपुर पुलिस को सौंपा गया और एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जब नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने खुद को पाकिस्तान के लाहौर के पास स्थित इस्लामाबाद की रहने वाली गजल परवीन बताया. 


यह भी पढ़ें- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल


 


पुलिस को सुनाई मनगढ़ंत कहानी
साथ ही उसने कहा कि वह 3 साल पहले श्रीमाधोपुर में रहने वाली अपनी बुआ के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी और अब बुआ से अनबन होने के बाद वह अपने माता-पिता के पास पाकिस्तान जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट आई है. नाबालिग लड़की द्वारा जब पुलिस के अधिकारियों को यह बात कही गई तो उसके तुरंत बाद पुलिस, एटीएस, सेंट्रल और स्टेट आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस एक्टिव हो गए. श्रीमाधोपुर के जिस कस्बे में नाबालिग लड़की ने अपनी बुआ के रहने की बात बताई उस कस्बे में एक-एक घर को खंगाल लिया गया लेकिन नाबालिग लड़की की बुआ का कोई भी सुराग नहीं लगा. 


यह भी पढ़ें- जयपुर घूमने जा रही हूं...कहकर अलवर की अंजू पहुंची पाकिस्तान, जानिए कैसे-कब शुरु हुई इश्क की दास्तान


 


नाबालिग के लापता होने की मिली सूचना
शक होने पर जब पुलिस ने श्रीमाधोपुर के आसपास के थानों में पड़ताल की तो एक नाबालिग के लापता होने की जानकारी सामने आई. इस पर जब लापता हुई नाबालिग के परिजनों को जयपुर एयरपोर्ट पहुंची नाबालिग लड़की की तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने उसे पहचान लिया और अपनी बेटी होने की पुष्टि की. 


पुलिस को सुनाई इश्क की दास्तां
आईडेंटिफाई होने के बाद जब पुलिस के अधिकारियों ने नाबालिग लड़की को उसके असली नाम से संबोधित किया तो वह सकपका गई और तब उसने खुलासा किया कि वह 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान निवासी असलम के संपर्क में आई थी. असलम से उसकी लगातार चैटिंग होती है और वह असलम से प्यार करती है. असलम से मिलने के लिए ही वह पाकिस्तान जाना चाहती थी, जिसके चलते वह परिजनों को बिना बताए श्रीमाधोपुर से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी. पाकिस्तान जाने के लिए ही उसने मनगढ़ंत कहानी रची थी लेकिन बिना पासपोर्ट व वीजा के एयरपोर्ट पहुंचने पर उसकी पूरी प्लानिंग फेल हो गई. 


पुलिस ने दी यह जानकारी
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की ने हाल ही में 12वीं कक्षा अच्छे नंबरों से पास की है और वर्तमान में वह चौमूं में अपनी दो बहनों के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. फिलहाल पुलिस नाबालिग लड़की और पाकिस्तानी युवक असलम के बीच हुई तमाम चैटिंग को खंगालने और उसकी जांच में जुट गई है. देर रात तक नाबालिग लड़की से पूछताछ करने के बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया और परिजनों ने भी जयपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया.