जयपुर: छठी योगासन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
जयपुर में 23-24 जुलाई को राष्ट्रीय छठी योगासन खेल प्रतियोगिता एसएमएस इंडोर स्टेडियम में आयोजित. 24 जुलाई को समापन समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना मुख्य अतिथि होंगे.
Jaipur: जयपुर में 23-24 जुलाई को राष्ट्रीय छठी योगासन खेल प्रतियोगिता एसएमएस इंडोर स्टेडियम में आयोजित. इस योगासन खेल प्रतियोगिता में 15 राज्यों से अधिक प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हो रहें हैं. जयपुर योगा लीग संस्थान द्वारा योग के साथकों में प्रवीणता, विशेषज्ञता एवं प्रोत्साहन के उद्देश्य से छठी योगासन खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. योगासन खेल प्रतियोगिता से लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ेगा.
योगासन खेल प्रतियोगिता का उदघाटन कार्यक्रम
आयोजक जयपुर योगा लीग के सचिव डॉ.अभिनव जोशी ने बताया कि योगासन खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. योग फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष इंदु अग्रवाल सहित एशियन योग फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल द्वारा दीपप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 24 जुलाई को समापन समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना मुख्य अतिथि होंगे. वरिष्ठ आईपीएस रवी प्रकाश मेहरा व जंगा श्रीनिवास विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे. सर्वश्रेष्ठ योग साधक को 21 हजार रुपए तथा अन्य श्रेणियों में प्रथम तीन विजेताओं को कुल 3 लाख रुपए के नकद पुरस्कारों एवं मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
इसी दौरान विख्यात योग गुरु ढाकाराम ने बताया कि योगा पीस संस्थान, योग फेडरेशन ऑफ इंडिया, एशियाई योग फेडरेशन एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ योग के सहयोग से विश्व भर में योग के प्रचार प्रसार एवं योग के साधकों को खेल के रूप में प्रोत्साहित करने वाली यह पहली योगासन खेल प्रतियोगिता है. प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, छत्तीसगढ़, गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से अब तक करीब 500 से अधिक योग साधकों के रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं, वहीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है. इस दौरान मुख्य निर्णायक की भूमिका महाराष्ट्र के चंद्रकांत पांधरे निभाएंगे.
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bharatpur : अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह करने वाले संत विजयदास का निधन, 80 फीसदी तक जल चुका था शरीर