Smart India Hackathon Grand Finale 2023: स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एवं ग्रामोथान (एसकेआईटी) विश्व के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल स्मार्ट इंडिया हेकेथोंन (एसआईएच) 2023 के सॉफ्टवेयर एडिशन के छठे संस्करण के ग्रांड फिनाले की मेजबानी करेगा, इसके साथ ही एसकेआईटी कॉलेज स्मार्ट इंडिया हेकेथान के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी के लिए नोडल केंद्र के रूप में चयनित शिक्षण संस्थान हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को कॉलेज में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कॉलेज के निदेशक जयपाल मील ने ये जानकारी सांझा करते हुए कहा कि एसआईएच “द प्रीमियर हैकाथॉन ऑफ द ईयर“ के रूप में जाना जाता है,यह भारत सरकार की ओर से प्रतिभा और नवाचार को बढ़ावा देने वाली एक राष्ट्रव्यापी पहल है,जो कि पूरी दुनिया में अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ ख्याति प्राप्त है.


एसकेआईटी में यह आयोजन 19 और 20 दिसंबर 2023 को होगा.मील ने कॉलेज के एसआईएच ग्रांड फिनाले के लिए नोडल सेंटर के लिए चयन पर खुशी जताते हुए इसे कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है,उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के प्रयास एवं गुणवत्ता का ही परिणाम है कि इतने बड़े आयोजन के लिए भारत सरकार ने कॉलेज का चयन कर अपना विश्वास जताया है, हमारी पूरी टीम के 70 फैकल्टी मेम्बर और 200 स्टूडेंट्स वॉलियंटर के रूप में कार्य करेंगे.


 उन्होंने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. प्रेस को संबोधित करते हुए एसआईएच के मीडिया एडवाइजर प्रो.पुनीत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम 19 तारीख को सुबह आठ नौ शुरू होगा.मुख्य अतिथि एआईसीटीई के मेम्बर सैक्रेट्री राजीव कुमार एवं पूर्व निदेशक इनोवेशन सेल भारत सरकार के मोहित गंभीर होंगे.


27 टीमे करेंगी शिरकत


प्रो. पुनीत षर्मा ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हेकेथॉन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल एवं एआईसीटीई के द्वारा देशभर में 47 नोडल केंद्र चयनित किए गए हैं, एसकेआईटी में होने वाले ग्रेंड फिनाले में देशभर से 27 टीमें शिरकत करेंगी, इनमें आईआईटी खड़गपुर (पश्चिम बंगाल), सेंट मदर थेरेसा इंजीनियरिंग कॉलेज (तमिलनाडु), एनआईएफटी (झारखंड), नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (दिल्ली) समेत 27 टीमे शामिल है. प्रत्येक टीम में एक महिला उम्मीदवार के साथ 6 सदस्य शामिल होंगे, इसमें पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वीमेन तमिलनाडु की एक टीम में सभी महिला उम्मीदवार ही शामिल है.


कॉलेज की तैयारियां पूरी


जयपाल मील ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने हेकेथॉन में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न तैयारियां की है, जिससे स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट पर काम के दौरान एकाग्रता रखने में मदद मिल सके. इसके लिए निश्चित अंतराल पर कल्चरल इवेंट के साथ ही जुम्बा आदि का आयोजन होगा. इसके लिए 18 तारीख को हेकेथॉन में आने वाले स्टूडेंट्स को प्रदेष की सांस्कतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से परिचय करवाने के लिए जयपुर भ्रमण की व्यवस्था की गई है.


कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स के रिफ्रेषमेंट के लिए 19 तारीख की रात को कल्चरल प्रोग्राम एवं 20 तारीख को सुबह जुम्बा की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आयोजन से संबंधित अन्य तमाम तैयारियां एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में पूरी की जा चुकी है.


इन टॉपिक्स पर होगा प्रोग्राम


हेकेथॉन के दौरान झारखंड और केरल सरकार से जुड़ी समस्याओं मसलन “घरेलू अपशिष्ट प्रबंधन“, वायु और जल गुणवत्ता सूचकांक और पर्यावरण निगरानी“, “ग्रामीण प्रबंधन के लिए एआई सहायता प्राप्त टेली-मेडिसिन कियोस्क“, “ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक प्रणाली का विचार और कार्यान्वयन“ और “क्षमता निर्माण, प्रदर्शन मूल्यांकन, और संकाय उन्नयन के लिए प्रेरणा संचालित उपकरण“ जैसे टॉपिक षामिल किए गए हैं, विभिन्न टीमों के सदस्य इन टॉपिक्स पर सटीक समाधान देने पर कार्य करेंगे.


Reporter- kamlesh Joshi 


ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: जानिए राजस्थान में बारिश को लेकर मौसम विभाग के क्या हैं संकेत, दांत किटकिटाने वाली ठंड का दौर शुरू