REET Exam Case: बत्तीलाल बोलेगा राज खोलेगा, SOG सभी आरोपियों को करेगी बेनकाब
रीट परीक्षा मामले (REET Exam Case) में कथित पेपर लीक को लेकर एसओजी के हाथ रविवार को बड़ी मछली हाथ लगी है.
Jaipur : रीट परीक्षा मामले (REET Exam Case) में कथित पेपर लीक को लेकर एसओजी के हाथ रविवार को बड़ी मछली हाथ लगी है. अभी तक इस पूरे प्रकरण में मास्टरमाइंड माने जा रहे अभियुक्त बत्तीलाल की केदारनाथ से गिरफ्तारी हुई. एसओजी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि बत्तीलाल और उसका सहयोगी शिवा केदारनाथ में है. तीन दिन एसओजी की टीम ने वहां डेरा डाला और जब बत्तीलाल और शिवा केदारनाथ मंदिर से नीचे उतर रहे थे तब एसओजी ने दोनों को दबोच लिया.
खुद को एसओजी ने छुपाने के लिए बत्तीलाल (Battilal) और उसके सहयोगी मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए केदारनाथ पहुंचे थे. इस पूरे मामले को लेकर एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने जानकारी देते हुए कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और मजबूत जांच होगी और जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जायेगा क्यूंकि मसला लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ा हुआ है. इस पूरे मामले में देर शाम तक तीन और बड़ी गिरफ्तारी होने की संभावना है.
बत्तीलाल के पास कथित पेपर लीक होकर जो पहुंचा और किन व्यक्तियों से पहुंचा इसे लेकर एसओजी (Rajasthan SOG) को इनपुट मिल चुके हैं. पूरे मामले में बत्तीलाल के ऊपर भी दो कड़ी और है जिनमें सिस्टम से जुड़ा सरकारी पद पर बैठा हुआ व्यक्ति भी शामिल हो सकता है. अभी तक शुरुआती तौर पर 12 लाख रूपये में कथित पेपर लीक का सौदा हुआ था ये जानकारी सामने आयी है.
यह भी पढ़ें : REET Paper Leak Mastermind बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर शिक्षा मंत्री का बयान, पूछताछ में सच आ जाएगा सामने
एसओजी अब कथित पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर भी जाएगी जहां ये देखा जायेगा कि J सीरीज के परीक्षा प्रश्न पत्र कुल कितने थे, इनमें से परीक्षार्थियों को कितने दिए गये और जो बचे है वो किस तरह रखे हुए हैं. साथ ही एसओजी कुछ संदिग्ध परीक्षा केन्द्रों पर भी जाएगी और परीक्षा के दौरान क्या प्रोसेज अपनाया गया इसकी जांच भी करेगी.