REET Paper Leak Mastermind बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर शिक्षा मंत्री का बयान, पूछताछ में सच आ जाएगा सामने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1004704

REET Paper Leak Mastermind बत्तीलाल की गिरफ्तारी पर शिक्षा मंत्री का बयान, पूछताछ में सच आ जाएगा सामने

रीट भर्ती परीक्षा मामले में पेपर लीक के मास्टरमाइंड बत्तीलाल की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का बयान सामने आया है.

भाजपा की सीबीआई जांच की मांग पर गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब दिया है.

Jaipur : रीट भर्ती परीक्षा मामले में पेपर लीक के मास्टरमाइंड बत्तीलाल की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का बयान सामने आया है. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है इस सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी. भाजपा केवल इस मामले में राजनीति कर रही है. बतीलाल की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ होने दीजिए सच सामने आएगा. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. इस पूरे प्रकरण की जांच के बाद भी अगर कुछ बचता है तो फिर सीबीआई जांच के रास्ते खुले हैं, लेकिन कांग्रेस सरकार भाजपा को बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने देगी.

रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में मास्टरमाइंड बत्तीलाल (Battilal) की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की सीबीआई जांच की मांग पर गोविंद सिंह डोटासरा ने जवाब दिया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है की बत्तीलाल पकड़ा गया है. पूछताछ में सच सामने आ जाएगा. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. सरकार ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेते हुए कार्रवाई की थी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई. राजस्थान के इंतजामों की देशभर में सराहना हुई है, लेकिन अगर किसी एक सेंटर में गड़बड़ी हुई है तो पूरी परीक्षा पर सवाल उठाना गलत है. भाजपा इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं- REET परीक्षा पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड फरार, Congress नेताओं के साथ Photos वायरल

डोटासरा ने सतीश पूनिया पर निशाना साधते हुए कहा सतीश पुनिया इसी बहाने दफ्तर से बाहर तो निकले धरने पर तो आए हैं. इस पूरे प्रकरण में एसओजी जांच कर रही है. पूरी जांच होने दीजिए सच्चाई सामने आने दीजिए उसके बाद भी कोई शक सुबहा रहेगा तो सरकार इस मसले को लेकर पूरी तरीके से संवेदनशील है, लेकिन कांग्रेस भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने देगी.

Trending news