Jaipur : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बदले हुए मौसम के चलते लोगों को दिन की गर्मी और रात की उमस से राहत मिलने लगी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान (Rajasthan News) के ऊपर दो सिस्टम सक्रिय रहे, जिसके चलते प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं, इस दौरान कहीं-कहीं हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. मौसम में हुए बदलाव के चलते अब तापमान गिरने के साथ ही लोगों को राहत मिलने लगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 अक्टूबर को प्रदेश से मानसून ने विदाई ली. मानसून (Monsoon) की विदाई के बाद भी राजस्थान के ऊपर बने दो सिस्टम के असर के चलते कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. पिछले दिनों हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीती रात की अगर बात की जाए करीब दो दर्जन जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है. बीती रात सीकर में 15 डिग्री के साथ सबसे सर्द रात दर्ज की गई. वहीं, 22.6 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात के रूप में दर्ज की गई.


प्रदेश के करीब दो दर्जन जिलों में रात का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंचा
अजमेर 16.6 डिग्री, भीलवाड़ा 18.9 डिग्री, वनस्थली 18.2 डिग्री
अलवर 18.2 डिग्री, जयपुर 19 डिग्री, पिलानी 15.9 डिग्री, सीकर 15 डिग्री
सवाईमाधोपुर 19 डिग्री, बूंदी 19.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ 18.6 डिग्री
डबोक 17 डिग्री, जैसलमेर 19 डिग्री, बीकानेर 17.9 डिग्री, चूरू 15.6 डिग्री
श्रीगंगानगर 16.4 डिग्री, करौली 19.3 डिग्री, नागौर 17.9 डिग्री, टोंक 19.9 डिग्री


यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur: पटवारी भर्ती परीक्षा संपन्न, प्रशासन रहा पूरी तरह से अलर्ट


मौसम विभाग (Rajasthan Weather Alert) के अनुसार पिछले दिनों हुई हल्की बारिश और ओलावृष्टि के चलते अब आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में करीब 2 से 4 डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.