Budh Pradosh Vrat 2023: बुध प्रदोष व्रत और सर्वार्थ सिद्धि योग से बना खास नक्षत्र योग, इन तीन राशियों पर भोलेनाथ की कृपा
Budh Pradosh Vrat 2023 : इस साल 2023 के पहले दिन ही एक दुर्लभ संयोग बन गया था. वहीं आज बुध प्रदोष व्रत के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग के चलते इन राशियों के जातकों को शिव कृपा का फायदा मिलने वाला है.
Budh Pradosh Vrat And Sarvartha Siddhi Yoga : आज बुध प्रदोष व्रत के साथ काफी खास योग बनने का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ कई खास नक्षत्र का योग बनने से आज से कुछ राशियों के जातकों को मोटा मुनाफा होगा.
आपको बता दें कि नए साल 2023 में इस बार साल की शुरूआत अश्वनी नक्षत्र से हुई थी. जो कि केतु ग्रह के देवता माने जाते हैं. ऐसे में इन तीन राशियों के लिए ये योग शुभ फल दायी रहने वाला है. इन तीन राशियों के जातक दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे.
मकर
अगर ऐसा कहा जाएं कि ये योग आपकी सोई किस्मत को जगाने वाला साबित होगा, तो ये गलत नहीं कहा जा सकता. इस दौरान आपका अचानक धनलाभ हो सकता है. वहीं अगर कहीं पर पैसा फंसा हो तो भी वो वापस मिल सकता है. सालों से अटके काम भी अब बनने लगेंगे. साथ ही अगर आप अपना कोई बिजनेस करते हैं तो मोटा मुनाफा हो सकता है.
मेष
इस कालखंड में करियर और बिजनेस में मेष राशि वाले खूब तरक्की करेंगे. भाग्य का पूरा साथ आपको मिलेगा. आसानी से सारे के सारे काम बनते चले जाएगें. अगर विदेश में नौकरी का मन हो तो ये साल आपके लिए शुभ रहेगा. साथ ही बिजनेस को लेकर की गयी यात्रा सफल रहेगी और भविष्य में इन यात्राओं का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : स्त्री-पुरुष की वो गंदी आदतें जो जिदंगी कर देती हैं बर्बाद
वृषभ
बृषभ राशिवालें जातकों को नौकरी या कार्यक्षेत्र में आपके काम के चलते प्रमोशन या फायदा मिलेगा. अप्रैल मार्च में करियर उड़ान भरेगा. सरकारी नौकरी भी लग सकती है. परिवार में मुखिया का पूरा सपोर्ट आपको मिलने वाल है. मोटा धन लाभ हो सकता है.
ये भी पढ़ें : Horoscope 4 January : आज बुध प्रदोष व्रत पर बना विशेष योग, मिथुन-कर्क और तुला के लिए लकी, जानें आपका राशिफल