Jaipur News : निगम हेरिटेज के चारदीवारी क्षेत्र के 13 बाजारों में फिर से नाइट स्वीपिंग शुरू हुई. हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर ने खुद हवामहल के सामने झाड़ू निकालकर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की शुरुआत की. इसके लिए करीब 80 सफाई कर्मचारी लगाए हैं. रात 8.30 बजे से 11.30 बजे तक सफाई का समय रखा गया है. अब जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता इंदिरा बाजार, नेहरू बाजार, बापू बाजार, हवा महल बाजार सहित अन्य बाजारों में भी नाइट स्वीपिंग शुरू होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निगम प्रशासन इसके लिए 80 सफाई कर्मचारी लगाया है. मेयर मुनेश गुर्जर ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि जयपुर हैरीटेज निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप फाइव में आया तो रात्रिकालीन सफाई में लगे हुए सफाई कर्मचारियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा. प्रथम चरण में किशनपोल आदर्श नगर में हवामहल जोन को शामिल किया गया है. इसमें एमआई रोड की खासा कोठी से लेकर ट्रांसपोर्ट नगर तक की सफाई भी मशीनों के द्वारा की जा रही है.


रात्रि कालीन सफाई में 80 कर्मचारी, 4 रोड स्वीपिगं मशीने, 5 हूपर, एक रिफ्यूज कम्पेक्टर, एक जेसीबी, 2 डम्पर प्रतिदिन सफाई में तैनात रहेगें. मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) और स्वास्थ्य निरीक्षकों (एसआई) को सफाई व्यवस्था को लेकर टारगेट दिया है. शहर में सौ फीसदी सफाई व्यवस्था को लेकर इनकी जवाबदेही तय कर दी गई है. अगर कहीं भी सफाई व्यवस्था में कोताही मिली या कचरा गंदगी मिला तो अब एसआई और सीएसआई के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके साथ ही सीएसआई फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेंगे. दरअसल तीन साल पहले तक शहर के चारदीवारी क्षेत्र के बाजारों में नाइट स्वीपिंग होती थी, लेकिन अभी तक नाइट स्वीपिंग के नाम पर सिर्फ तीन बाजारों में ही रात को झाडू लगती थी. इनमें परकोटे के किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार और हवामहल बाजार में ही नाइट स्वीपिंग हो रही थी. इसके लिए सिर्फ 30 कर्मचारी लगा रखे है.


ये भी पढ़ें..


राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, क्या हो पाएगा कामयाब


RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक