अपने घर में रहे, Rajasthan में Corona से 3151 मरीजों ने दम तोड़ा
कोरोना संक्रमण (Coronavirus) किस तरह से लोगों की जान ले रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल जनवरी, फरवरी, मार्च से लेकर अप्रैल के महज 18 दिनों में प्रदेश में 400 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ दिया है.
Jaipur : कोरोना संक्रमण (Coronavirus) किस तरह से लोगों की जान ले रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस साल जनवरी, फरवरी, मार्च से लेकर अप्रैल के महज 18 दिनों में प्रदेश में 400 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ दिया है. जबकि 300 से अधिक मौत सिर्फ अप्रैल के 18 दिनों के अंदर हुई है.
यह भी पढ़ें- Covid 19 : Rajasthan सरकार का बड़ा फैसला, शुक्रवार शाम 6 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू
ऐसे में इस संक्रामक बीमारी (Rajasthan Corona ) से डरना जरूरी है. क्योंकि यह वायरस दोगुनी गति से लोगों को संक्रमित कर रहा है और अब अस्पतालों में बेड और आईसीयू भी फुल होने लगे हैं. आंकड़ों की बात की जाए तो मार्च वर्ष 2020 में जब संक्रमण का पहला मामला आया तब से लेकर 31 दिसंबर 2020 तक प्रदेश में 2500 से अधिक मरीजों ने दम तोड़ा था जबकि 1 जनवरी वर्ष 2021 से अभी तक की बात की जाए तो यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ चुका है यानी 400 से अधिक मरीजों ने सिर्फ साडे 3 महीने में अपनी जान इस बीमारी से गवा चुके हैं और प्रदेश में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं यहां तक कि अस्पतालों के सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड भी फुल (Covid Latest Update) होने लगे हैं.
आंकड़ों के जरिए जानते हैं हालात
- वर्ष 2020 में कोरोना के चलते कुल 2696 मरीजों ने दम तोड़ा
- वहीं वर्ष 2021 शुरुआती के 4 महीने में 455 मरीज बीमारी से दम तोड़ चुके हैं
- यानी गत वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मौत के आंकड़े तेजी से बढ़
- जहां करीब 4 महीने में 455 मरीजों ने दम तोड़ा है तो वही अप्रैल के 18 दिनों में ही 335 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं
- यानी बीते 18 दिनों में सबसे अधिक मौत अभी तक प्रदेश में दर्ज की गई है - अब तक प्रदेश में इस बीमारी से कुल 3151 मरीजों ने दम तोड़ा
- मृत्यु दर बढ़ोतरी देखने को मिली है और 0.2% से बढ़कर 0.76% मृत्यु दर पहुंच गई है
संक्रमण की दर में बढ़ोतरी
वहीं, प्रदेश (Latest Rajasthan News,) में संक्रमण की दर भी लगातार बढ़ रही है और प्रदेश में 45 दिन में पॉजिटिव रोगियों की संख्या दोगुनी हो रही है और संक्रमण 5.25% बढ़ गया है. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 414617 पहुंच गई है तो वहीं पहली बार प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 67135 दर्ज की गई है.
इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी की दर भी लगातार घटती जा रही है जहां प्रदेश में रिकवरी रेट पहले 95% से अधिक पहुंच चुकी थी तो अब यह गिरकर 84.39 प्रतिशत रह गई है.
यह भी पढ़ें- Corona गाइड लाइन को लेकर जरा सी लापरवाही, Rajasthan Police से करवा देगी सुताई!