Jamwa Ramgarh, Jaipur: मनोहरपुर-दौसा हाई-वे पर वाहनों की तेज रफ्तार अब आए दिन कहर बरपा रही है. हाई-वे पर तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप की टक्कर से सोमवार को कॉलेज पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई. वहीं एक छात्र और एक अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने हाई-वे यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर अपनी नाराजगी जताई. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे रायसर थाना प्रभारी रामधन सांडीवाल ने ग्रामीणों से समझाइश कर मामला शांत करवाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Indian Law: जेल जाना है क्या? अगर नहीं, तो लड़कियों को इतने सेकेंड से ज्यादा ना घूरें


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरस्पीड से मनोहरपुर से दौसा की ओर आ रही लोडिंग जीप की टक्कर के बाद बाइक सवार छात्र करीब 15 फीट हवा में उछल कर पीछे आ रही सवारी जीप के ऊपर गिर गए. जिससे सवारी जीप का शीशा टूट कर कार सवार यात्रियों पर गिरने से चालक सहित तीन-चार अन्य लोग घायल हो गए. बाद भी सभी को गठवाड़ी स्थित निजी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. कार सवार सभी लोग चौंमू से बोबाड़ी तीये की बैठक में आ रहे थे.


यह भी पढ़ें- नागौर से शादी में शामिल होने पुष्कर पहुंचे दंपति, रिसॉर्ट से चोरी हुए 18 लाख के गहने


थाना प्रभारी सांडीवाल ने बताया कि अजबपुरा स्थित निजी महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में अध्ययनरत संतोष सैनी (18) पुत्र ताराचंद सैनी और बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत राहुल सैनी (18) पुत्र सुरेन्द्र कुमार सैनी निवासी अर्जुनपुरा कॉलेज से मनोहरपुर किसी काम से जाने की बात कह कर निकले थे. इसके बाद वह गठवाड़ी कस्बे से आगे स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहले से खड़े अपने साथी अनिश सैनी के पास रूक गए. इसी दौरान मनोहरपुर से तेज गति में आ रही लोडिंग पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक के टक्कर लगने के बाद आगे का टायर फटने से बेकाबू हुई लोडिंग जीप ने हाई-वे से गुजर रहे एक अन्य स्कूटी सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. 


हाई-वे एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल पहुंचाया


हादसे में संतोष और राहुल की मौके पर मौत हो गई. वहीं स्कुटी सवार मामराज लाटा (55) निवासी रतनपुरा और अनिश सैनी (18) गम्भीर घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने मृतकों और घायलों को हाई-वे एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मृतकों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया. इधर, हादसे में गम्भीर घायल हुए अनिश सैनी की तबियत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने शाम को उसे जयपुर रेफर कर दिया. हादसे के बाद लोडिंग पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक संतोष 2 बहन व तीन भाईयों में सबसे छोटा था. वहीं मृतक राहुल के दो छोटी बहन है. वहीं राहुल के पिता की बिमारी के चलते पहले मौत हो गई थी.


15 दिन में अब तक 8 की मौत


मनोहरपुर दौसा हाई-वे पर दिनों-दिन मृतकों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. हाईवे पर पिछले 15 दिन में 8 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 27 नवम्बर की रात में चिलपली पुलिया पर एक और पातलवास के समीप दो युवकों की मौत हो गई थी. इसके बाद तीन दिसम्बर को जयसिंहपुरा के पास लोडिंग जीप की टक्कर से बाइक सवार पीटीआई और 10 दिसम्बर को नेकावाला पुलिया पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी. वही आज रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई.


आस-पास के गांवों में शोक की लहर, नहीं जले चूल्हे


हाई-वे पर सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत होने की सूचना के बाद आस पास के गांवों में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक युवकों का शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं, मौजूद अन्य ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गईं. मृतक की मां, बहन व भाई बार बार बेहोश हो रहे थे. अर्जुनपुरा गांव में हादसे के बाद घरों में चुल्हे नहीं जले. घटना के बाद जमवारामगढ़ पूर्व जगदीश नारायण मीणा, गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा, धौला सरपंच प्रकाश गोडल्या ने परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया. वहीं जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ और जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा ने भी हादसे को लेकर शोक जताया.


रफ्तार पर लगे लगाम तो रुके हादसे


हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने यातायात पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए अपनी नाराजगी जताई. मौके पर मौजूद पंसस दीपक शर्मा बोबाड़ी, अंकित शर्मा गठवाड़ी, कैलाश लोछब और भोजराज खटाणा सहित अन्य ने बताया कि इन दिनों हाई-वे पर रोजाना बड़ी संख्या में अमरुदों से भरी लोडिंग जीप सवाईमाधोपुर से दिल्ली की ओर जाती है. इन लोडिंग जीप चालकों को समय पर पहुंचने के लिए दलाल द्वारा इनाम की राशि दी जाती है. जिसके कारण ये लोडिंग जीप 100-120 की स्पीड से गुजरती है. हाई-वे पर यातायात पुलिस द्वारा ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से आए दिन हादसे हो रहे है. ग्रामीणो ने हाईवे पर स्थाई इंटरसेप्टर कार लगाने की मांग की है.


Reporter- Amit Yadav