Jaipur: छात्र संघ चुनावों को लेकर 26 अगस्त को मतदान होने होंगे. मतदान से पहले चुनावी शोर-शराबा थम चुका है, तो वहीं अब चुनावी मैदान में मौजूद प्रत्याशी डोर टू डोर, कॉलेजों और विभागों में जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. मतदान को लेकर प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ी हुई हैं, तो वहीं राविवि प्रशासन भी मतदान और मतगणना को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक जहां मतदान होगा. तो वहीं 27 अगस्त को सुबह 10 बजे से कॉमर्स कॉलेज के सभागार में मतगणना होगी. मतगणना के तुरंत बाद जीते हुए प्रत्याशियों को शपथ दिलाई जाएगी.


कॉलेजों में 67 मतदान केंद्र बनाए गए 


राजस्थान विश्वविद्यालय 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. मतदान प्रक्रिया से लेकर मतगणना की तैयारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कर ली गई हैं. 26 अगस्त को होने वाले मतदान के लिए राविवि प्रशासन की ओर से 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से विश्वविद्यालय कैम्पस में होने वाले मतदान के लिए 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, तो वहीं संघटक कॉलेजों में 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.


27 अगस्त को होने वाली मतगणना के लिए राविवि प्रशासन की ओर से 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही मतदान और मतगणना के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करीब 1 हजार पुलिस जवानों का जाप्ता तैनात रहेगा.



छात्र संघ चुनाव 2022 को लेकर खास बातें
26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा मतदान
20 हजार 770 छात्र मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
मतदान के लिए राविवि प्रशासन ने बनाए 91 मतदान केन्द्र
राविवि कैम्पस में 24 मतदान केन्द्र,तो संघटक कॉलेजों में 67 मतदान केन्द्र
छात्रों को मतदान केन्द्र तक लाने ले जाने के लिए रहेगी वाहन सुविधा
3 मिनी बस और 4 ऑटो लगाए गए हैं इसके लिए राविवि परिसर में
27 अगस्त को मतगणना होगी सुबह 10 बजे से शुरू
मतगणना को लिए राविवि प्रशासन ने लगाई 107 कर्मचारियों की ड्यूटी
इसके साथ ही करीब 1 हजार पुलिस जवानों का जाप्ता रहेगा तैनात


1 हजार पुलिस जवानों का जाप्ता भी तैनात रहेगा


इस साल छात्र संघ चुनाव के लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. मतदान प्रक्रिया 26 अगस्त सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी,,तो वहीं इस दौरान राविवि परिसर में किसी भी वाहन की एंट्री नहीं होगी. सिर्फ राविवि प्रशासन द्वारा अधिकृत वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. छात्र मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए सुबह 6.30 बजे से ही 3 मिनी बस और 4 ऑटो राविवि के मुख्य गेट पर लगाए जाएंगे.


जो दोपहर 2 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे. इसके साथ ही 27 अगस्त को होने वाली मतगणना में राविवि प्रशासन के 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतदान और मतगणना के दौरान करीब 1 हजार पुलिस जवानों का जाप्ता भी तैनात रहेगा.



26 अगस्त को मतदान के लिए बनाए गए 91 मतदान केन्द्र
सबसे ज्यादा 24 मतदान केन्द्र बनाए गए राजस्थान यूनिवर्सिटी कैम्पस में
महारानी कॉलेज में मतदान के लिए बनाए गए 19 मतदान केन्द्र
कॉमर्स कॉलेज में 11 मतदान केन्द्र,महाराजा कॉलेज में 14 मतदान केन्द्र
राजस्थान कॉलेज में 17 मतदान केन्द्र,लॉ कॉलेज में 4 मतदान केन्द्र
लॉ फाइव ईयर कॉलेज में मतदान के लिए बनाए गए 2 मतदान केन्द्र


RU के विभिन्न विभागों में 24 मतदान केन्द्र बनाए गए 


पोद्दार कॉलेज में 1 मतदान केन्द्र,ABST विभाग में 2 मतदान केंद्र
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में 2 मतदान केंद्र,EAFM विभाग में 2 मतदान केंद्र
डिपार्टमेंट ऑफ लॉ में 2 मतदान केंद्र,डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक में 2 मतदान केंद्र
डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स 1 मतदान केन्द्र,डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी में 1 मतदान केन्द्र
डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस में 1 मतदान केन्द्र,डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एड में 1 मतदान केन्द्र
डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स में 1 मतदान केन्द्र,सेन्टर फ़ॉर कंप्यूटर में 3 मतदान बूथ
डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी में 1 मतदान केन्द्र,डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी में 1 मतदान केन्द्र
डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी में 1 मतदान केन्द्र,डिपार्टमेंट ऑफ लाइब्रेरी साइंस में 1 मतदान केन्द्र
डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी में 1 मतदान केन्द्र
रिसर्च रिप्रेजेंटेटिव के लिए पीजी स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में बनाये गए 2 केन्द्र
साथ ही पीजी स्कूल ऑफ हयूमैनिटिज़ में बनाया गया 1 मतदान केन्द्र


ये भी पढ़ें- राजस्थान में अब नहीं चलेगी ड्रग ऑफिसर्स की मनमानी, 55 हजार ड्रग डिस्ट्रीब्युटर्स को मिलेगी राहत


छात्रसंघ चुनाव : बांसवाड़ा में एक जैसे वादों के साथ चुनावी मैदान में प्रत्याशी, मतदान की अपील