Surya Grahan 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. जो सुबह 7.04 मिनट से दोपहर 12.29 तक रहेगा. भारत में सूर्यग्रहण दिखायी नहीं देगा. इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण से 12 घंटे पहले माना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिक्रपंचांग के अनुसार सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए सूतक काल भी नहीं लगेगा. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है. इस बार सूर्य ग्रहण ऑस्ट्रेलिया, फिलीपिंस, न्यूजीलैंड और दक्षिण महासागर में दिखेगा.


सूर्य ग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा असर
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में होंगे. जिसकी वजह से मेष के साथ साथ दो और राशियों को कष्ट हो सकता है. ऐसे में सूर्य के उपाय कारगर साबित हो सकते हैं. सूर्य ग्रहण से राशियों पर क्या असर पड़ेगा, आपको बताते हैं.


मेष
सूर्य ग्रहण जब लगेगा तब सूर्य मेष राशि में ही होंगे. ऐसे में इस राशि के लोगों को करियर में परेशानी की सामना करना पड़ सकता है. सूर्य ग्रहण इस राशि के लोगों पर प्रतिकूल असर डाल सकता है. कई काम अटक सकते हैं और परिवार में भी अशांति हो सकती है. आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना है. आर्थिक समस्या सामने आ सकती है. प्रमोशन नहीं होने पर मानसिक तनाव में रह सकते हैं. जब मेष में गुरु की एंट्री होगी तब आपका अच्छा समय शुरु होगा


-महाशिवरात्रि पर शनि देव का कुंभ में गोचर, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
 


 


सिंह
सूर्य ग्रहण जब लगेगा तब सिंह राशि के बनते काम बिगड़ने लगेगे. यहीं नहीं करियर में उतार चढ़ाव दिखेगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. वो बात अलग है कि बात में हालात आपके अनुसार होकर आपको फायदा करेंगे


कन्या
आपकी कुंडली के 8वें भाव में सूर्य ग्रहण से मानसिक कष्ट होगा. गुस्सा चरम पर होगा और सिरदर्द की समस्या हो सकती है. ध्यान करने से लाभ मिल सकता है. अपनी बोली पर काबू करें वरना परेशान होगी. यात्रा के दौरान नुकसान हो सकता है. अपने ही दुश्मन बन सकते हैं. जमा धन खर्च हो सकता है.


वृश्चिक 
कुंडली के 6वें भाव में सूर्य ग्रहण होगा. ऐसे में दुश्मनों से सावधान रहे. सेहत का भी ख्याल रखें और हादसे का डर है इसलिए लंबी दूरी की यात्रा से बचें साथ ही गाड़ी संभल कर चलाएं


मकर 
कुंडली के 4वें भाव में सूर्य ग्रहण मां की सेहत को प्रभावित करेगा. वाहन पर खर्च बढ़ सकता है. बेकार के खर्च बजट बिगाड़ सकते हैं. सेहत को लेकर आपको खुद की चिंता अब करनी ही पड़ेगी, वरना देरी हो सकती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZeeMedia इसकी पुष्टि नहीं करता है.)