Swachh Survekshan 2022: स्वच्छता सर्वेक्षण की टॉप-10 रैंकिंग में फिर जगह नहीं बना पाया राजस्थान, इंदौर ने मारी बाजी
Swachh Survekshan 2022 : राजस्थान स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का रिजल्ट दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घोषित किया. इस रिजल्ट में लगातार छठी बार मध्य प्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है, लेकिन राजस्थान की बात करें तो यहां कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं आया है.
Swachh Survekshan 2022 : राजस्थान स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का रिजल्ट दिल्ली में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घोषित किया. इस रिजल्ट में लगातार छठी बार मध्य प्रदेश के इंदौर ने बाजी मारी है, लेकिन राजस्थान की बात करें तो यहां कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं आया है. राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज की दोनों मेयर जो टॉप 10 में शहर को लाने के वादे कर रही थी, वह भी फेल हो गए.
राजस्थान का कोई भी शहर टॉप 10 रैंकिंग में नहीं
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की रैंकिंग जारी हो गई है और निकायों की दावों की तस्वीर भी सामने आ गई. जयपुर नगर निगम के ग्रेटर और नगर निगम हेरिटेज दोनों ही टॉप 20 में सफाई में अपनी जगह नहीं बना पाए. जयपुर की रैंकिंग देखे तो देशभर में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली 40 शहरों में जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने 26 वीं और नगर निगम ग्रेटर ने 33 वीं रैंक पर आया है.
पिंकसिटी को टॉप 10 तो दूर टॉप 20 में भी जगह नहीं
जयपुर में दो मेयर, अफसरों के साथ सफाईकर्मियों की लम्बी फौज होने के बावजूद पिंकसिटी को टॉप 10 तो दूर टॉप 20 में भी जगह नहीं दिला सके. नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज में जब से नई सरकार बनी है राजनीति इतनी हावी हो गई है कि उसके कारण शहर के हालात बिगड़ रहे है.
सीधे शब्दों में कहें तो इस बार भी राजधानी के दोनों ही निगम सर्टिफिकेशन में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके. जहां स्टार रेटिंग में जयपुर के हाथ खाली रहे. वहीं स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में जो ओडीएफ प्लस प्लस के साथ ओडीएफ वाटर प्लस के अंक जोड़े गए थे, उसमें भी दोनों ही निगम ने 400-400 अंक गंवा दिए.
ये मिले स्वच्छ सर्वेक्षण में अंक
हेरिटेज नगर निगम ने 7500 में से 4230.96 अंक हासिल किए हैं, जिसके बूते निगम हैरिटेज ने 26वीं रैंक हासिल की. वहीं ग्रेटर नगर निगम ने 3877.28 अंक हासिल करके 33वीं रैंक हासिल की है. पिछले साल 2021 में सर्वे के आए परिणामों को देखे तो दोनों ही नगर निगम की रैंकिंग में थोड़ा सुधार आया है, क्योंकि पिछले साल नगर निगम हैरिटेज को 32वीं और ग्रेटर को 36वीं रैंक मिली थी, लेकिन तब ये रैंकिंग 48 शहरों पर की गई थी.
ये भी पढ़ें- सियासी संग्राम के बाद पहली बार CM गहलोत बोले- राजस्थान से बाहर नहीं जाऊंगा, चाहे..
जयपुर का रिपोर्ट कार्ड
कैटेगरी | कुल अंक | हेरिटेज को मिले अंक | ग्रेटर को मिले अंक |
सर्विस लेवल प्रोग्रेस | 3000 | 1985.75 | 1743.06 |
सिटीजन वॉइस | 2250 | 1645.21 | 1534.22 |
सर्टिफिकेशन | 2250 | 600 | 600 |
राजस्थान की सर्वे में स्थिति
यही नहीं 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाले 380 शहरों की सूची में भी राजस्थान का टॉप 100 में एक भी शहर नहीं आया है. इस सूची में जोधपुर जिले के नगर निगम जोधपुर (दक्षिण) की 112वीं रैंक आई है, जो राज्य में इस कैटेगिरी में सबसे टॉप है. वहीं इस सूची में झुंझुनूं 381 रैंक के साथ राज्य में सबसे नीचले पायदान पर है. 15 हजार से 50 हजार की आबादी वाले शहरों में वेस्ट जोन में राजस्थान के बिलाड़ा को सिटीजन फीडबैक के लिए बेस्ट अवार्ड मिला है.