Teachers Day 2024 Wish quotes: आज 5 सिंतबरयानी शिक्षक दिवस (Teachers Day 2024)है .शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्‍मान और उनकी याद में मनाया जाता है. शिक्षक दिवस पर आप भी अपने प्रिय टीचर्स को कुछ शानदार क्वोट भेजकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


टीचर्स के सम्मान में भेज सकते हैं उन्हें ये क्वोट (Teachers Day 2024 Wish quotes)


 दूं गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूं



आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना,
सीखा है सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे है जाना



शिक्षक का प्यार अनमोल होता है,
हमेशा हमारे साथ रहता है।
शिक्षक के बिना कोई भी सफल नहीं होता,


ज्ञान का संग्रह, बुद्धि का विकास,
आपके मार्गदर्शन से हुआ है विकास
शिक्षक आप हमारे जीवन का प्रकाश,
आपके आशीर्वाद से मिलेगा सफलता का आकाश
!!टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!!



गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां



सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय


अर्थ- पूरी पृथ्वी को कागज, सभी जंगलों को कलम, सातों समुद्रों को स्याही बनाकर लिखने पर भी गुरु के गुण नहीं लिखे जा सकते हैं.


गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय


गुरू और गोविंद (भगवान) एक साथ खड़े हों तो गुरू के श्रीचरणों में शीश झुकाना उत्तम है. जिनकी कृपा से ही गोविन्द का दर्शन करने का सौभाग्य मिला.



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!