शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के साथ मजाक! स्टेज पर सम्मानित करने की बजाए ग्रुप फोटो खींचवा कर किया रवाना
Teacher`s Day Jaipur: शिक्षक दिवस पर जयपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों के साथ मजाक किया गया. शिक्षकों को स्टेज पर बुला कर सम्मानित करने की बजाए ग्रुप फोटो खिंचवा कर रवाना कर दिया गया.
Teacher's Day Jaipur: बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर एक अच्छा नागरिक बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले हर शिक्षक की चाह होती है कि उनको उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया जाए और इसी प्रोत्साहन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 27 साल पहले शिक्षक सम्मान समारोह की शुरुआत हुई. लेकिन समय के साथ साथ अब ये शुरुआत महज खानापूर्ति में बदलती जा रही है. कुछ ऐसी ही तस्वीर आज राजधानी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में देखने को मिली. जब सम्मानित होने वाले शिक्षकों का सम्मान सिर्फ खानपूर्ति बनते हुए सिर्फ ग्रुप फोटो तक सिमट गया.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के लिए विभाग की ओर से 99 शिक्षकों का चयन किया गया और इन शिक्षकों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित करने के लिए जयपुर बुलाया गया. सुबह 11 बजे कार्यक्रम के आयोजन से पहले ही ये शिक्षक हक्के बक्के रह गए. जब इनकों सम्मान में मिलने वाले प्रशक्ति पत्र, श्रीफल और शॉल इनके हाथ में दे दिए गए. साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि अब सिर्फ इनका ग्रुप फोटो ही शिक्षा मंत्री के साथ होगा. हालांकि इस दौरान कुछ शिक्षकों ने इस प्रकार सम्मानित होने को लेकर विरोध भी जताया. लेकिन मौके पर मौजूद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समय कम होने का हवाला देते हुए शिक्षकों को चुप करवा दिया गया.
सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके कार्यों का ईनाम देते हुए विभाग ने उनकों सम्मानित किया है. इसके लिए विभाग का आभार. लेकिन अगर समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों का नाम लेकर स्टेज पर बुलाकर एक-एक शिक्षक को सम्मानित किया जाता तो शिक्षकों को भी अच्छा लगता है. क्योंकि ये पल होता है जो शिक्षक के जीवन में एक बार आता है. हालांकि सम्मान मिला वो काफी है. लेकिन अगर मंच से नाम लेकर सम्मानित किया जाता तो और बेहतर होगा
जब इस संबंध में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से सवाल पूछा गया तो पहले शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दो सालों के शिक्षकों को एक साथ सम्मानित करने की बात कही. लेकिन बीच में ही एसीएस पीके गोयल ने संभालते हुए बताया कि यह एक साल के शिक्षकों का ही सम्मान समारोह है. जिसके बाद बीडी कल्ला ने कहा कि "समय का ध्यान रखते हुए सभी को एक साथ सम्मानित किया गया. लेकिन बाद में सभी शिक्षकों के साथ ग्रुप फोटो खींचवाई गई है."
जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सचिन पायलट के जन्मदिन से पहले की ये तस्वीरें, शक्तिप्रदर्शन के क्या है सियासी मायने