Bassi: बस्सी के कानोता थाना इलाके में ग्राम पंचायत नायला स्थित मुख्य बाजार में जगह जगह हो रहे अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के कारण सड़क सिकुड़ गई हैं. जिसके कारण यहां होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं एवं आए दिन छोटीमोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्थानीय लोगों का कहना है कि नायला बाजार में दुकानों के बाहर ग्राहकों व अन्य लोगों के वाहन अवैध तरीके से पार्किंग बनाकर खड़े रहते हैं. जिससे बाजार से निकलने वाले चारपहिया वाहनों को यहां से निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं सरकारी जमीनों पर अवैध तरीके से थड़िया रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसको लेकर ना ही ग्राम पंचायत कार्रवाई करती है और ना ही संबन्धित अधिकारी कार्रवाई करते हैं. ऐसे में धामस्या बस स्टैंड के पास रखी थड़ियों के कारण दुर्घटना हो रही है.


बाईपास सड़क पर थड़ियां रखकर किया अतिक्रमण


कस्बे के पूर्वी दरवाजे के बाहर धामस्या बस स्टेण्ड कि चढ़ाई की मुख्य सड़क पर स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध रूप से करीब एक दर्जन थड़ियां रखकर अतिक्रमण किया हुआ है. गौरतलब है कि यह सभी थड़िया सरपंच के घर के सामने रखी जिनकी वजह से यहां होकर दिल्ली बाईपास, रामगढ़, आंधी सहित आसपास के कई गांवों में जाने वाले वाहन चालकों को होने वाली परेशानियों का अंदाजा है लेकिन इसके बाबजूद भी सरपंच द्वारा इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.


अवैध थड़ियां रखकर मालिक वसूल रहे किराया


नायला कस्बे के रसूकदारों द्वारा थड़ियों को जगह जगह सड़क किनारे रखकर अतिक्रमण कर किराए पर देकर किराया वसूल किया जा रहा है. उन्हें आवाजही में होने वाली परेशानियों से कोई लेना देना नहीं हैं. बाबजूद प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है.


Reporter-Amit Yadav


ये भी पढ़ें- 'कान्या मान्या कुर्र चालां जोधपुर' और 'आदमी हुतिया है' गाने से जीता लोगों का दिल, जानें राजस्थानी सिंगर राहगीर के बारे में


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें