Sudan Violence: सूडान में कैसे हुई 782 लोगों की मौत? जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2568461

Sudan Violence: सूडान में कैसे हुई 782 लोगों की मौत? जानें पूरा मामला

Sudan Violence News: जनरल अब्देल फत्ताह अल-बुरहान की अगुआई में सूडानी सेना और उनके पूर्व डिप्टी मोहम्मद हमदान डागालो के नेतृत्व में आरएसएफ 18 महीने से ज्यादा वक्त से संघर्ष में उलझे हुए हैं.

Sudan Violence: सूडान में कैसे हुई 782 लोगों की मौत? जानें पूरा मामला

Sudan Violence News: सूडान में अर्धसैनिक बल 'रैपिड सपोर्ट फ़ोर्स' और वहां की सेना के बीच पिछले तीन सालों से संघर्ष जारी है. इस हिंसा की वजह से पश्चिमी सूडान में उत्तरी दारफुर राज्य की राजधानी एल फशर में जारी घेराबंदी की गई थी. जिसके कारण  मई 2024 से अब तक कम से कम 782 लोग मारे गए और 1,143 से ज्यादा जख्मी हुए हैं. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जून में लड़ाई काफी बढ़ गई थी और संघर्षरत पक्षों के बीच रिहायशी इलाकों में भीषण लड़ाई हुई. लोग गोलीबारी में फंस गए, क्योंकि घरों का इस्तेमाल लड़ाई के लिए किया जाने लगा. साथ ही बाजारों पर हमला किया गया और लूटपाट की गई.

लोगों पर मंडरा रहा है मौत का खतरा
 न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कई नागरिकों ने अपने घरों, बाजारों, अस्पतालों के पास और सड़कों पर अपनी जान गंवा दी. रिपोर्ट में कहा गया कि हजारों लोग शहर में फंसे हुए हैं, उन्हें सुरक्षित बाहर निकलने की कोई गारंटी नहीं है. साथ ही संघर्ष में शामिल सभी पक्षों द्वारा अंधाधुंध हमलों से और लोगों की मौत का खतरा बना हुआ है. 

मानवाधिकार ने हिंसा खत्म करने की गुजारिश
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने भी 20 दिसंबर को जारी एक बयान में एल फशर की घेराबंदी को फौरन खत्म करने की गुजारिश की. तुर्क ने संघर्ष में शामिल सभी पक्षों से नागरिकों, नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमले बंद करने, अंतरराष्ट्रीय कानूनी दायित्वों का पालन करने और संघर्ष बढ़ने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की.

1 करोड़ से ज्यादा लोग हो चुके हैं विस्थापित
जनरल अब्देल फत्ताह अल-बुरहान की अगुआई में सूडानी सेना और उनके पूर्व डिप्टी मोहम्मद हमदान डागालो के नेतृत्व में आरएसएफ 18 महीने से ज्यादा वक्त से संघर्ष में उलझे हुए हैं. इस युद्ध से एक गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है, जिसमें 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को घरों से विस्थापित कर दिया गया है और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों को राहत पहुंचाने में संघर्ष करना पड़ा है.

सूडान हिंसा में 28 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के हालिया अनुमानों के मुताबिक, अप्रैल 2023 के मध्य से सूडान रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) और सूडानी सशस्त्र बलों (एसएएफ) के बीच खतरनाक संघर्ष की चपेट में है, जिसके कारण 28,700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 14 मिलियन से ज्यादा लोग सूडान के अंदर या बाहर विस्थापित होने को मजबूर हो गए.

Trending news