वीकेंड कर्फ्यू पर बाजारों में रहा सन्नाट, बेवजह घूमने वालों पर पुलिस की सख्ती
कोरोना (Corona Pandemic) की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दौरान दौसा जिले में लोगों का भी सहयोग देखने को मिला. पुलिस-प्रशासन की अपील पर जिले भर में बाजार बंद रहे.
Dausa: कोरोना (Corona Pandemic) की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) के दौरान दौसा जिले में लोगों का भी सहयोग देखने को मिला. पुलिस-प्रशासन की अपील पर जिले भर में बाजार बंद रहे.
पुलिस की टीमें फ्लैग मार्च कर गाइडलाइन की पालना की दिनभर अपील करती रही. वहीं अनावश्यक घूमने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने सख्ती बरती. जिला मुख्यालय पर आगरा रोड, गांधी तिराहा व सैंथल मोड़ पर चैक पोस्ट बनाई. जहां बाइक और फोर व्हीलर को रुकवाकर पूछताछ की गई. संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर दर्जनों चालकों के चालान काटे गए. वहीं कई चालकों के पुलिस से उलझने पर उनके वाहन जब्त करने की कार्रवाई भी की गई.
वहीं गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. कर्फ्यू के बावजूद खुली मिली दुकानों को सील करने की कार्रवाई की. इस दौरान आवश्यक सेवाओं की दुकानों के अलावा बंद नजर आये. गाइडलाइन की पालना कराने के लिए पुलिस ने फ्लैगमार्च निकाला, बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह के साथ ही सरकार की गाइडलाइन की पालना की बात कही.
यह भी पढ़ेंः Jaipur: राज्य बाल आयोग ने पतंगबाजी से दिया कोविड-19 जागरूकता का संदेश
कर्फ्यू में इन सेवाओं को छूट
वीकेंड कर्फ्यू में दूध-डेयरी बूथ, फल-सब्जी मंडी की दुकानें, किराना दुकानें, आईटी, टेलीकॉम सेवाएं, मेडिकल स्टोर खुले रहे. इसके अलावा इमरजेंसी सेवाओं वाले ऑफिस, माल लाने-ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आने-जाने वाले यात्रियों को छूट रही। वैक्सीनेशन के लिए आने-जाने वालों को छूट रही. मेडिकल सेवाओं से जुड़े ऑफिस खुले रहें साथ ही अति आवश्यक काम से आने जाने वाले के छूट दी गयी.
दौसा जिले में कोविड की तीसरी लहर के दौरान अब तक सात सौ के करीब कोविड पॉजिटिव रोगी सामने आ चुके है. वहीं कोविड से जिले के एक व्यक्ति की जयपुर में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है. हालांकि राहत की बात यह है कि दौसा जिला अस्पताल में अभी तक एक भी कोविड मरीज भर्ती नहीं हुआ. सभी कोविड मरीज होम आइसोलेशन में रहकर कोविड का उपचार ले रहे हैं.
Reporter- LAXMI AVATAR SHARMA