Maa Lakshmi Favorite Zodiac Signs: ज्योतिष में राशियों के जातकों के गुण, अवगुण और स्वभाव बताए गए हैं. कुछ मेहनती होते हैं तो कुछ आलसी. वहीं कुछ दुखी रहने वाले होते हैं तो कोई हमेशा खुश दिखता है. ऐसी ही कुछ राशियां है जिन पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वृषभ राशि- वृष राशि के लोगों पर मां लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा रहती है. ये लोग लग्गजरी लाइफ जीना पसंद करते हैं.
मेहनती और दिमाग से तेज इस राशि के जातक खूब धन दौलत कमाते हैं और जिंदगी में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. जिंदगी में मुश्किल से मुश्किल हालात में
भी इन जातकों के पास रुपए पैसों की कमी नहीं रहती है.


मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक बेहद खुशनसीब है. क्योंकि मां लक्ष्मी इनपर कृपा बरसाती है. मेहनती जातक जिंदगी में हर मुकाम पर सफलता पाते हैं. इसका स्वभाव
इन  लोगों को दूसरों से अलग बनाता है और लोग इनके हमेशा खुश रहने के स्वभाव के चलते इनके साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं.
 
सिंह राशि- सिंह राशि के जातक किस्मत से धनवान होते हैं. पूरी जिंदगी ऐशोआराम से जीने वाले ये जातक खुलकर खर्च भी करते हैं और अपने आस पास के 
लोगों को भी खूब ख्याल रखते हैं. जिंदगी में इन पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और कभी दूसरों के आगे हाथ फैलाने की नौबत नहीं आती है.


तुला राशि- तुला राशि के जातकों की पर्सनालिटी ही ऐसी होती है कि ये लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से इन लोगों को 
जिंदगी के सारे सुख मिलते हैं. अच्छी पत्नी, धन दौलत और सुख सुविधाएं इनके पास होती हैं. 


मीन राशि- मीन राशि के जातक अमीर होते हैं. ये लोग अपनी मेहनत के दम पर सफलता का स्वाद चखते हैं. इन पर भी मां लक्ष्‍मी मेहरबान रहती हैं. 
किस्‍मत का साथ भी इन्‍हें ही मिलता है और ये जातक जो ठान लेते हैं पूरा करके ही दम लेते हैं. इन लोगों को पैसों के मामले में जीवन में 
संघर्ष ना के बराबर ही करना होता है.


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. zeemedia इसकी पुष्टि नहीं करता है. ज्यादा जानकारी के लिए संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें)