Top Hit Movies Name of 2024: साल 2024 अब कुछ दिनों में खत्म होने वाला है. ऐसे में इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं. उन मूवी के नाम जो इस साल काफी हिट रहीं. साथ ही जानें कौन सी फिल्म का प्रदर्शन रहा खराब.
Trending Photos
Top and Flop Film in 2024: साल 2024 विदाई की दहलीज पर खड़ा है. बात करें फिल्मों की दुनिया की तो साल 2024 फिल्मों के हिसाब से भी काफी खास रहा. कई कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कई बड़े सितारों से सजी फिल्में औंधे मुंह गिरीं. इस साल रिलीज हुई फिल्मों की लिस्ट में 'स्त्री 2' से 'जिगरा' तक का नाम शामिल है. इस खबर में जानिए कौन सी मूवी इस साल हिट रही, तो कौन सी फिल्म इस साल फॉल्प हुई.
इन फिल्मों ने मचाया धमाल
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्मों की सूची में 'हनु मान', 'शैतान', 'महाराज', 'स्त्री 2', 'आर्टिकल 370', 'भूल भुलैया 3', 'पुष्पा 2' समेत अन्य फिल्में शामिल हैं.
खराब प्रदर्शन
वहीं, बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में 'छोटे मियां बड़े मियां', 'क्रैक', 'जिगरा' जैसी फिल्मों के नाम हैं.
स्त्री 2-
वहीं, सिनेमा घरों में काफी ज्यादा धमाल मचाने वाली श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' इस लिस्ट में ऊपर है. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माण में लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया और सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की भीड़ देखने को मिली. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के अनुसार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी रिलीज के 18वें दिन ही 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई थी. फिल्म ने दुनियाभर में 880 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
शैतान-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन स्टारर हॉरर फिल्म 'शैतान' 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जिसकी कहानी काले जादू पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही थी. 'शैतान' ने दुनिया भर में 211 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में आर. माधवन एकदम अलग अंदाज में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया.
हनु मान-
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हनु मान' का धमाल भी इस साल देखने को मिला. एक तेलुगू सुपरहीरो तेजा सज्जा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. जानकारी के अनुसार, 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था फिल्म में तेजा सज्जा के साथ वरलक्ष्मी सरथकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय भी अहम रोल में हैं.
आर्टिकल 370-
अभिनेत्री यामी गौतम की एक्शन-थ्रिलर 'आर्टिकल 370' इस साल सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक है. आदित्य धर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म का बजट भी लगभग 20 करोड़ रुपये था. वहीं, फिल्म दुनियाभर में 110.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही.
महाराजा-
बात सफल फिल्मों की हो तो दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति की एक्शन-थ्रिलर 'महाराजा' का नाम लेना जरूरी है. इस साल रिलीज हुई फिल्म का सिनेमाघरों में जादू देखने को मिला और दर्शकों से इस फिल्म को काफी प्यार मिला. तमिल फिल्म तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज हुई थी. जानकारी के अनुसार, लगभग 20 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई फिल्म ने 186 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. निथिलन समिनाथन के निर्देशन में तैयार फिल्म विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, सचाना नामीदास, दिव्यभारती, सिंगमपुली और अभिरामी भी अहम रोल में हैं.
सफल फिल्मों के बाद असफल फिल्मों पर नजर डालें तो इस लिस्ट में आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म 'जिगरा' का नाम आता है. टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां', 'क्रैक' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. ये फिल्में न केवल सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखाने पर असफल रहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फिसड्डी साबित हुईं.
रिपोर्ट -आईएएनएस