Jaipur: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में मंत्रिमंडल के पुर्नगठन पर अलवर जिले के दो विधायक जौहरी लाल मीना (Johari Lal Meena) और साफिया ने नाराजगी जताई है. इन विधायकों का कहना है कि जन्मजात से कांग्रेस (Congress) के प्रति निष्ठावान रहे लेकिन सरकार ने ऐसे भ्रष्ट्र मंत्री को और प्रमोट कर भ्रष्टाचार को बढ़ा रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- मंत्री बनने की लिस्ट में जुड़ा मुरारीलाल मीणा का नाम, जानिए कैसा रहा इनका सियासी सफर


टीकाराम जूली (Tikaram Julie) को राज्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री (Cabinet minister) बनाया गया है. विधायक जौहरी लाल मीना और विधायक साफिया ने मंत्रिमंडल (Cabinet Reshuffle) में नहीं लेने पर नाराजगी जताई है. साथ ही विधायक साफिया ने कहा कि जिस तरह से प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने की बात कही है तो वहीं, राजस्थान (Rajasthan News) में महिलाओं को पूरा प्रतिशत नहीं मिल रहा है.


यह भी पढ़ें- BSTC अभ्यर्थियों का धरना आज 42वें दिन भी जारी, रीट लेवल-1 से बीएड धारियों को बाहर करने की है मांग


कांग्रेस (Congress) की करनी और कथनी में अंतर देखा जा रहा है.