Bomb Threat Indian Airspace : ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की खबर के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रही. विमान की निगरानी के लिए एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी. महान एयरलाइंस का ये प्लेन दिल्ली के एयरस्पेस में घुस आया था. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों के मिले इनपुट के मुताबिक विमान में बम की खबर थी, जिसके बाद सभी चौकन्ने हो गए और विमान को दिल्ली में लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये विमान चीन जा रहा था. इंडियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के साथ अलर्ट शेयर किया किया था,तब यह विमान भारतीय एयरस्पेस में था. इसके बाद विमान को इंटरसेप्ट करने के लिए भारतीय एयरफोर्स के Su-30MKI फाइटर जेट्स ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान भरी. 


हालांकि बम की धमकी सही या है नहीं, इसका अभी तक पता नहीं चला है. बताया जा रहा है कि जांच पड़ताल के बाद विमान चीन की तरफ चला गया. ये भारतीय एयरस्पेस से गुजरा और तब तक जांच एजेंसियों ने पैनी नजर बनाए रखी.  


दुश्मन को बर्बाद कर देने वाला स्वदेशी हेलीकॉप्टर स्कवाड्रन जोधपुर में तैनात, जानें खासियत


एयर ट्रैफिक कंट्रोल के मुताबिक तेहरान से आ रहे इस विमान को चीन के गुआंगज़ौ में लैंड होना था. महान एयर ने दिल्ली एयरपोर्ट एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद तुरंत लैंडिंग के लिए संपर्क किया फिर भी दिल्ली एटीसी ने विमान से जयपुर में लैंड करने को कहा. लेकिन विमान के पायलट ने मना कर दिया और इंडियन एयरस्पेस को छोड़ दिया.


सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस सुबह 9.20 बजे महान एयरलाइंस में बम खबर मिली . इसके बाद हड़कंप मच गया. जब पायलट ने विमान को जयपुर डायवर्ट करने से मना कर दिया तो उसके बाद भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान निगरानी के लिए उड़े और ईरानी प्लेन को एस्कॉर्ट किया. 


Filghtradar24 के डेटा के मुताबिक, कुछ समय के लिए दिल्ली-जयपुर एयरस्पेस में ईरानी विमान की ऊंचाई कम भी  हुई थी और इसके बाद वो भारतीय एयरस्पेस से बाहर जाता नजर आया.