Chomu: राजधानी जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन शातिर नकबजनो को गिरफ्तार किया है. बावरिया गैंग ने कालवाड़ थाना इलाके में पुलिस की नींद उड़ा रखी थी आए दिन इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. लगातार पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह कैमरे खंगाल रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Chomu: घरेलू उपकरणों में दौड़ा बिजली का करंट, एक युवक की हुई मौत


आखिरकार पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मेवा राम, राकेश और धारा सिंह बावरिया को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों ने इलाके में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात करना कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 5 बाइक भी बरामद की है. 


फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पूछताछ में आसपास के इलाकों में हुई कई चोरियों का खुलासा होने की भी संभावना है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग में शामिल चोर दिन के समय सुने मकान और थड़िया, मंदिर की रेकी करते और रात के समय मौका देख कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.


Reporter: Pradeep Soni