आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 ट्रैक्टरों के साथ निकाली गई तिरंगा रैली
पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी के साथ इस रैली में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि तिरंगा अभियान देश के आदर्शों और आकांक्षाओं का उत्सव है.
Jaipur: आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को टोंक के देवली में जूनिया माता मंदिर से आंवा के राजकलेश्वर महादेव तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसमें आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर 75 ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगा कर किसानों ने रैली निकाली.
पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी के साथ इस रैली में बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि तिरंगा अभियान देश के आदर्शों और आकांक्षाओं का उत्सव है और इस उत्सव में हर समाज के लोग पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं.
आजादी के अमृत महोत्सव पर पूरे हिंदुस्तान के 135 करोड़ लोगों ने इस अमृत महोत्सव में आत्मीय सहयोग किया है. जो एक भारत, एक तिरंगा, एक संविधान को मजबूती दे रहा है. सैनी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव आजादी की ऊर्जा का उत्सव है. यह स्वाधीनता सैनानियों से प्रेरणा का उत्सव है. यह उत्सव नये विचारों और नये संकल्पों का अमृत है। यह उत्सव आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय जागरण का महोत्सव है.
पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महोत्सव के जरिए पूरे देश को या सिर्फ देशवासियों को ही जोड़ने का काम नहीं किया, बल्कि प्रत्येक हिंदुस्तानी के ह्रदय में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने का काम किया है.
सैनी ने कहा कि हमारे देश मे 22 जुलाई 1947 को तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में अपनाया गया था, और तब सूर्यास्त के बाद तिरंगा नहीं फहराया जा सकता था लेकिन अब इंडियन फ्लैग कोड के नियम के अनुसार अभी वर्तमान में सूर्योदय से सूर्यास्त तक और उसके बाद रात में भी तिरंगे को फहराया जा सकता है. सैनी ने फ्लैग कोड में किए गए संशोधनों के लिए भी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री का आभार जताया.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मसीह ने भाजपा पर लगाया तिरंगा बेचने का आरोप, कहा- रैलियां निकाल कर रहे भ्रमित