Jaipur : प्रदेश (Rajasthan News) में आज तीन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सवाई माधोपुर के खंडार, अजमेर और जयपुर के पावटा में ये हादसे हुए. खंडार में एक पिकअप बेकाबू होकर बनास नदी की पुलिया से गिर गई (Accident). 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे में पिकअप सवार दो साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. हादसा खंडार थाना इलाके के वरना बदा गांव के पास हुआ. पिकअप सवार लोग एमपी के रघुनाथपुरा के रहने वाले हैं. जो करौली के कैला देवी मंदिर में अपने बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए आए थे.


यह भी पढे़ं- Jaipur में मिलेगी Pollution से राहत, E-Vehicle के लिए 73 चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी


अजमेर (Accident News) में बजरंगगढ़ चौराहे पर एक एंबुलेंस के ब्रेक फेल हो गए और एंबुलेंस सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए वाहनों से जा टकराई. इस हादसे में पार्षद समेत दो लोग घायल हो गए. जयपुर के पावटा में बेकाबू होकर ट्रोला पलट गया. बस की सवारियों को बचाने के चक्कर में ट्रोला डिवाइडर से टकरा गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर मौके पर पहुंची प्रागपुरा पुलिस ने ट्रोला को हटवाकर यातायात सुचारू कराया.