अलर्ट! कल जयपुर में नहीं आएगा पानी, इन इलाकों में सप्लाई रहेगी बंद
जयपुर के एक हिस्से में कल शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. अमानिशाह पंपिंग स्टेशन पर कल शट डाउन होगा. शट डाउन के दौरान जलाशय की सफाई का काम होगा.
Jaipur: राजस्थान के जयपुर के एक हिस्से में कल शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. अमानिशाह पंपिंग स्टेशन पर कल शट डाउन होगा. शट डाउन के दौरान जलाशय की सफाई का काम होगा. सुबह 10 से शाम 6 बजे तक अमानिशाह सेंट्रल फीडर बंद रहेगा. इस कारण रोड नंबर 1 से 14 तक गुरुवार शाम की सप्लाई बाधित रहेगी.
इन इलाकों में कल पानी की सप्लाई बाधित
बीलसपुर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शुभांश दीक्षित ने बताया कि जीवन द्धीप कॉलोनी, निवारू रोड की आंशिक कॉलोनिया, मुरलीपुरा, विघाधर नगर सेक्टर 1 से 9, अंबाबाडी, सीकर रोड, राम नगर, शास्त्री नगर, नाहरी का नाका, भट्टा बस्ती, बनीपार्क, गोपाल बाडी, चिंकारा मिलिट्री एरिया, एमआई रोड, सुभाष नगर, गोविंद नगर की शाम की सप्लाई बाधित रहेगी.
होगी टैंकर्स की व्यवस्था
इन इलाकों में जलदाय विभाग की तरफ से टैंकर की व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी की कोई परेशानी न हो लेकिन आम लोगों को ध्यान में रखना होगा कि पीने का पानी को पहले से ही संचय करके रखें, ताकि पानी की समस्या न हो.
यह भी पढ़ेंः
अजय माकन ने सोनिया गांधी को सौंपी रिपोर्ट, गहलोत को क्लीनचिट, धारीवाल समेत नपेंगे ये बड़े नेता
Rajasthan Crisis : कौन हैं शांति धारीवाल, जो अशोक गहलोत के लिए आलाकमान से भिड़ गए