जयपुर के चौमूं में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, कबाड़ी भी गिरफ्तार
जयपुर (Jaipur News)की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Jaipur: राजधानी जयपुर (Jaipur News)की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी के कब्जे से चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर ली है. वहीं चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस (Jaipur Police) पूछताछ करने में जुटी है. थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि आरोपी मालीराम मीणा, नरेंद्र बैरवा, राहुल बैरवा और सहीराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. जिन से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की ट्रैक्टर ट्रॉली भी बरामद कर ली है.
यह भी पढ़ें: प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी से मिली हल्की राहत, जानिए अपने जिले का हाल
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने करीब 4 माह पहले जेतपुरा में कंस्ट्रक्शन कंपनी में खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली को चोरी कर ले गए और बाद में कबाड़ी को सस्ते दामों पर भेज दी. इस पर थानाधिकारी हेमराज ने एक टीम का गठन किया. टीम ने वारदात का खासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले एक के बाद एक करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरी कार्रवाई में चौमूं पुलिस थाने की स्पेशल टीम की सराहनीय भूमिका रही है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.