Alwar: शहर के बाजारों से यातायात समस्या का होगा समाधान, तांगा स्टैंड पर बनेगी 5 मंजिला पार्किंग
तांगा स्टैंड के मैदान पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनती है तो आये दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी. साथ ही प्रशासन की ओर से त्योहारी सीजन में इस इलाके में नो एंट्री करने प्रभावित होते व्यापार को भी राहत मिलेगी.
Alwar: अलवर शहर में पार्किंग समस्या से निजात दिलाने के लिए तांगा स्टैंड मैदान में 5 मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी. इसके लिए नगर परिषद की ओर से राज्य सरकार को 5 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.
अलवर शहर में पिछले काफी सालों से पार्किंग की समस्या बनी हुई है. बाजार में आने वाले दुपहिया एवं चौपाया वाहनों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है. अक्सर होपसर्कस के आसपास जाम के हालात बने रहते हैं. जिला प्रशासन एवं यूआईटी एवं नगर परिषद की ओर से स्थाई पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे कहीं भी वाहन पार्क कर दिए जाते हैं. बाजार में भीड़ होने के कारण यातायात व्यवस्था डगमगा जाती है.
इस मामले में सभापति मुकेश सारवान ने कहा कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा. यहां तांगा स्टैंड पर पांच मंजिला पार्किंग बनाने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार के पास भेजा गया है. स्वीकृति आने पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी. अलवर नगर परिषद की ओर से तांगा स्टैंड मैदान पर 5 मंजिला पार्किंग बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपए की होगी. इस बहुमंजिला पार्किंग के बनने के बाद यहां करीब 2 सौ ज्यादा चौपाया वाहन और 1 हजार से ज्यादा दुपहिया वाहन खड़ा हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें- 'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75' के तहत आयोजिक की गई वर्कशॉप, प्रतिभागी कलाकारों ने बनाए मोरपंख
तांगा स्टैंड के मैदान पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनती है तो आये दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में इस क्षेत्र में नो एंट्री करने प्रभावित होते व्यापार को भी राहत मिलेगी.
Report- Jugal Kishor Gandhi