'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75' के तहत आयोजिक की गई वर्कशॉप, प्रतिभागी कलाकारों ने बनाए मोरपंख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1096957

'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75' के तहत आयोजिक की गई वर्कशॉप, प्रतिभागी कलाकारों ने बनाए मोरपंख

वर्कशॉप का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव - सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75 के तहत किया गया था. मुगल काल में इस आर्ट में समसामयिक तत्वों को जोड़ा गया.

'सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75' के तहत आयोजिक की गई वर्कशॉप, प्रतिभागी कलाकारों ने बनाए मोरपंख

Jaipur: आर्टिस्ट कम्यूनिटी ‘द सर्किल‘ के लिये मथुरा की पारम्परिक कला पर आधारित सांझी पेपर कटिंग आर्ट वर्कशॉप में प्रतिभागी कलाकारों ने मोरपंख बनाये. वर्कशॉप का संचालन कोलकाता के डॉ. मंथन कुमार दास द्वारा किया गया.

इस वर्कशॉप का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव - सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75 के तहत किया गया था. इस अवसर पर डॉ. मंथन ने जानकारी दी कि भारत में वर्तमान में इस आर्ट पर बहुत ही कम कलाकार काम कर रहें हैं. यह आर्ट चीन में बहुत प्रसिद्ध है. वर्कशॉप के दौरान उन्होंने पेपर शीट पर बने हुए मोरपंख की स्कैल्पल की सहायता से इनसाईड-आउट स्टाईल में कटिंग की. बैस के तौर पर उन्होंने कटिंग मैट का उपयोग किया.

ये भी पढ़ें- Khandela: रींगस में जलभराव की समस्या से मकानों में सीलन और दरारें आना शुरु

उन्होंने बताया कि इस आर्ट में अत्यधिक डेडिकेशन और कॉन्सन्ट्रेशन की आवश्यकता होती है. उन्होंने बताया मथुरा की सांझी पेपर कटिंग आर्ट एक ऐसा अनूठा शिल्प है जिसमें कागज की कटिंग करके आकर्षक डिजाइन और मॉटिफ पैटर्न्स बनाये जाते हैं. इस प्रक्रिया में क्राफ्ट्समैन विशेष रूप से डिजाइन की गई कैंची का उपयोग करते हैं. लोककथाओं के अनुसार इस कला की उत्पत्ति राधाजी ने की थी. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण को लुभाने के लिए फूल, पत्तियों और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके सांझी रंगोली बनाई थी.

राधाजी का अनुसरण करके अन्य गोपियों ने भी श्रीकृष्ण को प्रभावित करने के लिए आकर्षक डिजाइन भी बनाईं थी. सांझी कला तब से ही लोकप्रिय है. मुगल काल में इस आर्ट में समसामयिक तत्वों को जोड़ा गया. हाल ही में सांझी आर्ट का उपयोग दिल्ली मेट्रो स्टेशन्स पर और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पिक्टोग्राम के रूप में किया गया था.

Reort-Anup Sharma

Trending news