जयपुर न्यूज: प्रदेश में विदेश जाने के इच्छुक लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोविड के बाद पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में हर साल इजाफा हो रहा है.अब युवा विदेश में अच्छी पढ़ाई के साथ अच्छा पैसा कमाना चाहता है.इस कारण अब पासपोर्ट सेवा केंद्र में भी भीड़ लगातार बढ़ रही है..यह पासपोर्ट होल्डर्स के आंकड़े बयां कर रहे हैं. देश के 37 राज्यों में जहां जनवरी 2023 से नवंबर 2023 तक 1.25 करोड़ पासपोर्ट जारी किए गए हैं. वहीं राजस्थान में यह आंकड़ा 4.15 लाख हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पढ़ाई, नौकरी और टूर के लिए आजकल विदेशों में जाना आम बात है. इसके साथ पासपोर्ट आवेदनों की संख्या भी साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. राजस्थान में जारी पासपोर्ट के आंकड़ों पर नजर डाले तो पासपोर्ट जारी करने की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा हैं. राजस्थान में औसतन एक दिन में 1250 पासपोर्ट जारी किए जा रहे हैं. 2020 में जहां कोविड के समय 1.74 लाख पासपोर्ट जारी किए गए. वहीं जनवरी 2023 से नवंबर 2023 में यह आंकड़ा 4.15 लाख पासपोर्ट जारी करने का पहुंच गया.


साल 2020 से 2023 तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो राजस्थान में कुल 11.93 लाख पासपोर्ट जारी किए गए. यानि की चार साल में राजस्थान में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में 137 फीसदी का इजाफा हुआ हैं. हालांकि पासपोर्ट बनवाने वाले राज्यों में राजस्थान की तुलना में केरल, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, गुजराज, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के लोग आगे हैं.


जानकार बताते हैं की हर साल पासपोर्ट आवेदनों की संख्या बढ़ रही है और पासपोर्ट जारी करने में भी काफी वृद्धि हुई है. उच्च शिक्षा, रोजगार और सैर-सपाटे के लिए सबसे अधिक लोग पासपोर्ट बनवा रहे हैं.


गौरतलब है की चार साल पहले कोरोना ने हर किसी के पांव रोकने की कोशिश की.लॉकडाउन में पूरा देश भी लॉक रहा, लेकिन जैसे ही खुला तो जिंदगी खिलखिलाने लगी. देश ही नहीं, विदेशों में भी जरूरी कार्यों के लिए लोग जाने लगे.


आपको बताते हैं राजस्थान में किस साल कितने पासपोर्ट हुए जारी
वर्ष:::::::::::::::::::::::::::::::::::::कितने पासपोर्ट जारी हुए
2020:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::1 लाख 74 हजार 611
2021:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::2 लाख 25 हजार 950
2022:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::3 लाख 77 हजार 479
2023 नवंबर तक::::::::::::::::::::::::4 लाख 15 हजार 571
.................................
पासपोर्ट को लेकर कई सुधार किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार देशभर में पासपोर्ट सेवा केंद्रों (पीएसके) की संख्या बढ़ा रहा है.साथ ही पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जा रहा है.विदेश मंत्रालय का मानना हैं की अब पासपोर्ट जारी करने में बहुत कम समय लगता हैं. बढ़ती प्रति व्यक्ति आय, नियमों में ढील और विदेशों में शिक्षा और नौकरी के अवसरों में वृद्धि के साथ पासपोर्ट रखने के इच्छुक भारतीयों की संख्या बढ़ रही है.


राजस्थान में अब जयपुर और कोटा में दो पूर्ण क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय हो गए हैं.साथ में सीकर, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र और 24 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं. जयपुर के बाद कोटा में पूर्ण पासपोर्ट कार्यालय खुलने से ऑफिस खुलने से साधारण पासपोर्ट जारी करने के समय में कमी आएगी. साथ में तत्काल पासपोर्ट भी कोटा ऑफिस में ही बनने लगे है. स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ तथा सक्षम अधिकारियों की उपलब्धता से समस्याओं का तत्काल समाधान भी हो सकेगा.इससे पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया सरल और त्वरित होने लगी हैं.


पासपोर्ट बनवाने के लिए www.passportindia.gov.in पर लॉग-इन करें.ऑनलाइन बायोडाटा जमा करें.1500 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.इसके बाद स्लॉट बुक करें. स्लॉट वाले डेट पर आपको पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा.इस दिन आपको जमा किए गए कागजात के ऑरिजनल और फोटोकॉपी भी देने होंगे. इसके बाद आपका बायोमेट्रिक द्वारा अंगूठे का निशान लिया जाएगा.अगले दिन ही पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर आगे की प्रकिया शुरू हो जाएगी.



बहरहाल, पासपोर्ट सेवा केंद्रों, पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र और पासपोर्ट कार्यालयों की संख्या में इजाफा होने से आमजन को राहत मिली हैं. अब पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदकों को जयपुर की दौड़ नहीं लगानी पड़ती हैं. साथ में पासपोर्ट बनवाने की ऑनलाइन सेवा से दलालों पर अंकुश लगा हैं.पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर अपॉइंटमेंट स्लॉट भी ऑनलाइन हैं.


ये भी पढ़ें-


Jhunjhunu Chunav Result: झुंझुनूं की इस सीट पर पहली बार खिला कमल, तीन दशक बाद बृजेंद्र ओला ने भी तोड़ा मिथक


Jaipur Chunav Result: जयपुर की 19 में से 12 सीट पर भाजपा का कब्जा, इन सीटों पर जनता ने दिया हाथ को साथ