General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING



सवाल 1 -  डायबिटीज के मरीज को चाय पीनी चाहिए या नहीं?
जवाब 1 - मेडिकल न्यूज टुडे (medical news today) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइप 2 मधुमेह वाले किसी व्यक्ति के लिए बिना चीनी वाली चाय या हर्बल अर्क कम कैलोरी वाले पेय का एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह पेय रक्त शर्करा के स्तर को प्रभावित नहीं करता है। वे निर्जलीकरण से बचने में भी मदद कर सकते हैं, जो रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकता है।30 मार्च 2021


इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.


(https://www.medicalnewstoday.com/articles/tea-and-diabetes#:~:text=Unsweetened%20tea%20or%20herbal%20infusions,can%20spike%20blood%20sugar%20levels.)


सवाल 2 - महलों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 2 - कोलकाता को महलों का शहर कहा जाता है.



सवाल 3 - दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश कौन सा है?
जवाब 3 - दुनिया में पहली बार कर्फ्यू लगाने वाला देश इंग्लैंड है.


सवाल 4 - संसार में किस नदी का पानी गर्म होता है?
जवाब 4 - दक्षिणी अमेरिका के अमेजन बेसिन में एक ऐसी नदी बहती है, जिसका पानी खौलता रहता है. 2011 में नदी को ढूंढ निकालने के बाद पीएचडी स्टूडेंट एंड्रीज रुजो इस पर एक किताब भी लिख चुके हैं.



सवाल 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार किस देश में मनाए जाते हैं?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे ज्यादा त्यौहार भारत में मनाए जाते हैं.


सवाल 6 - पागल कुत्ते के काटने से कौन सा रोग होता है?
जवाब 6 - पागल कुत्ते के काटने से रेबीज रोग होता है.


सवाल 7 - वह कौन सा पेड़ है जिसके नीचे खड़े हुए तो जल जाएंगे?
जवाब 7 - इस पेड़ का नाम मैंशीनील है. वहीं इसका फल खाने से इंसान की मौत भी हो सकती है.


Disclaimer-


'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.